वर्ल्ड कप 2019: 15 अप्रैल को होगा भारतीय टीम का चयन
30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 अप्रैल को भारतीय टीम चुनी जाएगी। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अगले सोमवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के चयनकर्ता मुंबई में मुलाकात करेंगे और उसी दिन टीम का ऐलान भी किया जा सकता है।
मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 22वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाये, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने आखिरी ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। केएल राहुल को उनकी 71 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आईपीएल 2019: गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल
गंभीर ने कहा कि कोहली को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। गेंदबाजों पर सवाल उठाने की बजाय उन्हें हार की जिम्मेदारी खुद लेनी चाहिए। गंभीर ने इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नीलामी में भी आरसीबी ने बड़ी गलती की।
आईपीएल 2019: कोलकाता नाइटराइडर्स की एकतरफा जीत के बाद क्रिकेट जगत की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार हार के पीछे क्या है वजह?
आरसीबी ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं और सभी मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ये हार तब और ज्यादा चुभती है जब भारतीय टीम का एक सफल कप्तान इस टीम का कप्तान हो। विराट कोहली ने बल्ले से तो अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनकी टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। 2016 में आरसीबी की टीम फाइनल तक पहुंची थी और तब से लेकर अब तक आरसीबी ने कुल मिलाकर 35 मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ 9 में ही उसे जीत हासिल हुई है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।