SAvIND, तीसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका 194 रन बनाकर ऑल आउट, भारत ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक बनाए 49/1 जोहानिसबर्ग टेस्ट में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर समाप्त हुई। जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 5 विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 7 रनों की बढ़त मिली। हाशिम अमला ने 61 और वर्नन फिलैंडर ने 35 रन बनाये। बुमराह के अलावा भुवनेश्वर कुमार ने 3 और इशांत शर्मा एवं मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक एक विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं। मुरली विजय 13 और केएल राहुल 16 रन बनाकर नाबाद हैं। पार्थिव पटेल 16 रन बनाकर आउट हुए। SAvIND: भारत के खिलाफ पहले 3 एकदिवसीय मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। 15 सदस्यीय टीम में लुंगी एनगीडी और ख्यालिहले जोंडो को जगह दी गई है। टीम की कप्तानी फाफ डू प्लेसी करेंगे। मोर्ने मोर्कल और क्रिस मॉरिस को भी टीम में जगह मिली है। Syed Mushtaq Ali Trophy 2018: दिल्ली और राजस्थान की टीमें फाइनल में पहुंची सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज भी सुपर लीग में ग्रुप ए और ग्रुप बी के दो-दो मुकाबले खेले गए। ग्रुप बी के मैच जाधवपुर यूनिवर्सिटी कैंपस ग्राउंड और ग्रुप ए के मैच ईडन गार्डन्स में खेले गए। ग्रुप बी में दिल्ली ने उत्तर प्रदेश को 3 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में बड़ौदा ने तमिलनाडु को 5 विकेट से हराया। ग्रुप ए में पंजाब ने राजस्थान को 5 रन से हराया, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर राजस्थान ने फाइनल में प्रवेश किया। अन्य मुकाबले में कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से हराया। त्रिकोणीय श्रृंखला: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया श्रीलंका ने शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के छठे मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 24 ओवरों में मात्र 82 रन बनाकर सिमट गई, जिसे श्रीलंका की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 12वें ओवर में हासिल कर लिया। सुरंगा लकमल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। NZvPAK: पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी20 मैच में 48 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने फखर जमान (50 रन 28 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) और बाबर आजम (50* रन 29 गेंद, 5 चौके, 1 छक्के) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.3 ओवरो में 153 रन बनाकर आल आउट हो गई। ICC Under 19 world cup 2018: अफगानिस्तान ने मेजबान न्यूजीलैंड को 202 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में आज एक क्वार्टरफाइनल और प्लेट सेमीफाइनल के 3 मुकाबले खेले गए। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए मेजबान न्यूजीलैंड को 202 रनों के विशाल अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। प्लेट सेमीफाइनल में श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से, आयरलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से और नामीबिया ने केन्या को 8 विकेट से हराया। AUSvENG: शानदार फॉर्म में चल रहे आरोन फिंच चौथे एकदिवसीय मैच से बाहर इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच बाहर हो गए हैं। उनकी मासपेशियों में खिंचाव आया है जिसकी वजह से वो शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में पहले ही 0-3 से पिछड़ रही है ऐसे में फिंच के रूप में उसे तगड़ा झटका लगा है। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी की पांचवे मैच के लिए वो उपलब्ध रहते हैं या नहीं। BBL 2017-18: पर्थ स्कार्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर किया कब्जा बिग बैश लीग में आज पर्थ में घरेलू टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 4 विकेट से हराकर अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स ने कप्तान और मैन ऑफ़ द मैच एडम वोजस (56*) की शानदार पारी की बदौलत 19.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।