IPL 2024 : मैं तो भूल ही गया था कि...RCB को कई मैचों के बाद मिली जीत के बाद फाफ डू प्लेसी का बड़ा बयान

फाफ डू प्लेसी ने आरसीबी की जीत पर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
फाफ डू प्लेसी ने आरसीबी की जीत पर दी प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

SRH vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मिली शानदार जीत के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो ये भूल ही गए थे कि मैच जीतने के बाद यहां पर आकर बोलना भी होता है। वो लगातार हार रहे थे और इसी वजह से मैच के तुरंत बाद बोलकर चले जाते थे।

आईपीएल 2024 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को उनके ही घर में 35 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8 विकेट खोकर 171 रन ही बना पाई। आरसीबी के लिए इस जीत के काफी मायने हैं, क्योंकि वो लगातार मुकाबले हार रहे थे और एक महीने के बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में कोई मुकाबला जीता है। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी और अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीते हैं।

मैं प्रंजेटेशन समारोह में बोलना भूल ही गया था - फाफ डू प्लेसी

आरसीबी जब भी मैच हारती थी तो कप्तान फाफ डू प्लेसी को तुरंत कमेंटेटर्स से बातचीत करने के लिए आना पड़ता था। हालांकि सनराइजर्स के खिलाफ मिली जीत के बाद वो प्रंजेटेशन समारोह में आए। इस पर मजाकिया अंदाज में डू प्लेसी ने कहा,

मैं भूल गया था कि मुझे प्रजेंटेशन समारोह में भी बोलना है। लगभग हर एक मैच के तुरंत बाद मैं बोलता था और चला जाता था।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद जिस तरह की फॉर्म में थी, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि शायद उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि आरसीबी इस तरह उन्हें हरा देगी। इसी वजह से जब सनराइजर्स हैदराबाद को हार मिली तो कई सारे फैंस को काफी हैरानी हुई। इस मैच में सनराइजदर्स हैदराबाद के तीन प्रमुख बल्लेबाज ट्रैविस हेड, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन फ्लॉप रहे और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। दूसरी तरफ आरसीबी को इस जीत से काफी ज्यादा कॉन्फिडेंस मिला होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now