T20 World Cup Semi-Final Schedule: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 20वें मैच में इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से हुआ। इस मुकाबले को विंडीज की टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही और उसने सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया। वहीं, इंग्लैंड का सफर खत्म हो गया। इस तरह टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की चार टीमें पक्की हो गई हैं। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। वहीं, ग्रुप बी से दक्षिण अफ्रीका एवं वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब फैंस को सेमीफाइनल मैच का इंतजार होगा। आइए आपको बताते हैं कि दोनों सेमीफाइनल मैच कब और कहा खेले जाएंगे।
Womens T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल
बता दें कि ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर काबिज है, क्योंकि उसने ग्रुप स्टेज में अपने सभी मैच जीते थे। इस लिहाज से उसका सामना ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। ये मैच 17 अक्टूबर यानी शुक्रवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। ये मैच 18 अक्टूबर यानी शनिवार को शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टडियम में खेला जायेगा।
पहला सेमीफाइनल: 17 अक्टूबर; ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई)
दूसरा सेमीफाइनल: 18 अक्टूबर; न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह)
कौन सी टीम है टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार?
महिला टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक जिस टीम का रिकॉर्ड सबसे शानदार रहा है, वो टीम ऑस्टेलिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक छह बार ट्रॉफी को जीत चुकी है। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को ही टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया टीम का दबदबा ग्रुप स्टेज में ही देखने को मिल गया था।
उसने अपने चारों मैचों में जीत हासिल की थी और सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी थी। उनके प्रदर्शन को देखते हुए शायद ये कहना गलत नहीं होगा कि कंगारू टीम इस बार सातवीं बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में जरूर सफल होगी।