मध्यक्रम
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत
भारतीय टीम में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केवल एक ही खिलाड़ी है, जो नंबर 3 की जिम्मेदारी अच्छी तरह से संभाल सकता है, और वो हैं केएल राहुल। वहीं नंबर 4 की बात करें, तो इस नंबर पर बल्लेबाजी हमेशा से ही भारतीय टीम के लिए बड़ी समस्या रही है, लेकिन इसके लिए पिछले कुछ मैचों में भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर सबसे सटीक विकल्प होंगे। वहीं टीम में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मिल सकती है, जो कि इन दिनों अपनी खराब फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं।
ऑलराउंडर
क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर
चयन समिति ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा की जगह क्रुणाल पांड्या को वरीयता दी, क्योंकि चयनकर्ताओं का मानना है कि क्रुणाल पांड्या भी रविंद्र जडेजा की तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में माहिर हैं। वहीं टीम में हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शिवम दुबे के साथ मिलकर क्रुणाल पांड्या बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं, और निचले क्रम में अधिक रन बना सकते हैं। वहीं भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले वॉशिंगटन सुंदर सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल रह सकते हैं। सुंदर नई गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन के साथ बल्लेबाजी क्षमता में भी कुशल हैं।