भारत vs वेस्टइंडीज: रोमांचक दूसरे वनडे की पांच महत्वपूर्ण घटनाएं 

Enter caption

भारत और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा मैच टाई हो गया। इस मैच में भारत के लिए कप्तान विराट कोहली और अम्बाती रायडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को 321 तक पहुंचा दिया। इससे पहले एशिया कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुआ मैच भी टाई हुआ था। वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने भी विस्फोटक 94 रन बनाये।

वेस्टइंडीज की टीम को अंतिम 3 ओवर में जीत के लिए मात्र 22 रनों की जरूरत थी। इसके बाद युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए। अंतिम ओवर में विंडीज टीम को जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी। यहाँ किस्मत ने उनका साथ दिया और यह मैच टाई हो गया। इस मैच में कई ऐसी घटनाएँ घटी जो चर्चा का केंद्र रही। आईये आपको उन्हीं के बारे में बताते हैं।

#5 अम्बाती रायडू और विराट कोहली की साझेदारी

Enter caption

पीछे कुछ समय में काफी कम देखा गया है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन पहले 10 ओवर में पवेलियन लौट जाये। आज सिर्फ 40 के स्कोर पर भारतीय टीम ने रोहित और धवन का विकेट खो दिया था। इसके बाद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए अम्बाती को अपने आप को साबित करने की बड़ी चुनौती थी। रायडू ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया।

कप्तान कोहली के साथ मिलकर रायडू ने 139 रनों की साझेदारी बनाई। इस दौरान रायडू कोहली से ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। 80 गेंदों में 73 रन बनाकर रायडू एस्ले नर्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। वह भले ही अपना शतक बनाने से चूक गए लेकिन आने वाले बल्लेबाजों के लिए बड़ा प्लेटफार्म बना दिया। टीम को काफी समय से इस क्रम पर भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत थी और रायडू की पारी के बाद उनसे अब काफी उम्मीदें हैं।

Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#4 कुलदीप यादव की गेंदबाजी

Enter caption

गुवाहाटी में हुए सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली ने कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया था। कोहली के इसी तरह के पुराने फैसलों की तरह ही यह फैसला भी सभी की समझ से परे था। कुलदीप यादव 2017 से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने एशिया कप में भी सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। आज मैच में उन्हें खलील अहमद की जगह मौका दिया गया।

कुलदीप ने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे चंद्रपॉल हेमराज को बोल्ड कर दिया। इस विकेट के साथ ही उन्होंने कप्तान कोहली के फैसले को सही साबित किया। इसके बाद उन्हें रन जरुर पड़े लेकिन अनुभवी मार्लन सैमुअल्स भी उनकी गूगली नहीं पढ़ पाए और बोल्ड हो गए। अपने 8वें ओवर में उन्होंने रोवमन पॉवेल को भी अपनी गूगली का शिकार बनाया। मैच में कुलदीप ने 10 ओवर में भले 67 रन दिए लेकिन वेस्टइंडीज के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा।

Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#3 अंतिम ओवरों में भारत की गेंदबाजी

Enter caption

वेस्टइंडीज पारी के पहले 46 ओवर तक कुछ मौकों को छोड़ दें तो भारतीय गेंदबाजों की लगातार धुनाई हुई। रविन्द्र जडेजा को छोड़कर बाकि सभी गेंदबाजों ने 6 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए थे। अंतिम 4 ओवर में विंडीज टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 27 रनों की जरूरत थी। शाई होप अपने शतक पूरा कर चुके थे वहीं जेसन होल्डर भी पिच पर टिके थे।

इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने अगले 3 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए। उमेश यादव ने 47वें ओवर में 5, चहल ने 48वें ओवर में 2 और मोहम्मद शमी ने 49वें ओवर में 6 रन दिए। अंतिम ओवर में मेहमान टीम को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। किस्मत ने उनका साथ दिया और लेग बाई में भी उन्हें रन मिले। इसके बावजूद भारतीय गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी की वजह से उन्हें जीत नसीब नहीं हुई।

Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#3 शिमरोन हेटमायर और शाई होप की साझेदारी

Enter caption

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 78 रनों पर 3 विकेट खो दिए थे। पाचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने आए पहले मैच के शतकवीर शिमरोन हेटमायर ने वहीं से बल्लेबाजी शुरू की जहां उन्होंने पिछले मैच में छोड़ी थी। शाई होप के साथ मिलकर वह मैच को भारतीय टीम से दूर ले जाने लगे। एक तरफ शाई होप जहाँ लगातार स्ट्राइक बदल रहे थे वहीं दूसरी ओर हेटमायर लंबे- लंबे छक्के जड़ रहे थे।

दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 119 गेंदों पर 143 रनों की साझेदारी बनाई। जब हिटमायर बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था विंडीज टीम आसानी से लक्ष्य तक पहुँच जाएगी। दोनों की साझेदारी को युजवेंद्र चहल ने तोड़ा। छक्का लगाकर शतक पूरा करने के चक्कर में हिटमायर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने आउट होने से पहले 64 गेंदों में 94 रन बनाये। उनकी इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे।

Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

#1 विराट कोहली ने पूरे किये 10 हजार वनडे रन

Enter caption

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने आज मैच अपने वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे किये। 81 रन बनाते ही कोहली ने यह कारनामा कर दिया। उन्होंने 205 पारियों में यह रन पूरे किये। वह वनडे मैचों में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले भी बन गए हैं। कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने 259 पारियों में यह कारनामा किया था।

मैच में विराट ने 129 गेंदों पर 157 रनों की नाबाद पारी खेली। वनडे में यह चौथा मौका है जब उन्होंने 150 रनों से ज्यादा की पारी खेली है। एक समय भारतीय टीम के लिए 300 रनों तक पहुंचना मुश्किल दिख रहा था। कोहली ने अंतिम के ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 322 तक पहुंचा दिया। 106 गेंदों पर शतक बनाने वाले कोहली ने अगले 23 गेंदों पर 54 रन बनाये।

Cricket की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications