Hindi Cricket News: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यों वाली इस टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा को भी शामिल किया गया है। इस टीम की कमान मिताली राज के हाथों में होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 1 नवंबर से होगी, जहां भारतीय महिला टीम को मेजबान देश के साथ तीन वनडे मैचों के साथ-साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है।

वहीं इस दौरे के लिए घोषित हुई टी20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज खेलने वाली महिला टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए केवल एक ही बदलाव किया गया है, इस टीम में सुषमा वर्मा को जगह दी गई है। जबकि टी20 टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

गौरतलब हो कि वर्तमान समय में दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही पांच टी20 मैचों की सीरीज में मेजबान भारत 1-0 से आगे चल रहा है। वहीं इसके बाद 1 नवंबर से वेस्टइंडीज के साथ एंटिगा में वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज सेंट लूसिया और गयाना में खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: इंग्लैंड की दिग्गज खिलाड़ी सारा टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), प्रिया पूनिया, सुषमा वर्मा।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय महिला टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादवव, वेदा कृष्णामूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now