आईपीएल 2014 में 4 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला बैंगलोर में खेला गया था। एबी डीविलियर्स ने इस मैच में छक्कों की बारिश करते हुए तूफानी पारी खेली और आरसीबी को बेहतरीन जीत दिलाई थी। गौर करने वाली बात यह थी कि इस मैच में क्रिस गेल, युवराज सिंह और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे थे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि डेविड वॉर्नर (49 गेंदों में 60 रन) की अर्धशतकीय पारी, कप्तान शिखर धवन (36 गेंदों में 37 रन) और अंत में नमन ओझा (11 गेंदों में 15 रन) की पारी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवरों में 155-6 का स्कोर बनाया। आरसीबी के लिए मिचेल स्टार्क और वरुण आरोन ने सबे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
एबी डीविलियर्स ने खेली थी छक्कों से भरी धुआंधार अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 59 रनों तक 4 विकेट गंवा दिए थे। क्रिस गेल (19 गेंदों में 27 रन), विराट कोहली (0), पार्थिव पटेल (3) कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। युवराज सिंह और एबी डीविलियर्स ने 4.2 ओवरों में 36 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभालने का प्रयास किया। हालांकि 95 के स्कोर पर युवी 16 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए थे। एबी डीविलियर्स ने लेकिन हार नहीं मानी थी और उन्होंने नाबाद रहते हुए धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एक गेंद श्रेष रहते इरफान पठान की गेंद पर चौका लगाते हुए आरसीबी को 4 विकेट से शानदार जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगाए गए सभी शतकों पर नजर
एबी डीविलियर्स ने 41 गेंदों में 6 चौके और 8 छ्क्कों की मदद से शानदार 89* रन बनाए और उन्हें इस तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कर्ण शर्मा (4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन उनका प्रदर्शन बेकार गया।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी 2014 में सबसे मजबूत नजर आ रही थी। टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली, युवराज सिंह, एबी डीविलियर्स और पार्थिव पटेल जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद थे, लेकिन फिर भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि पूरे टूर्नामेंट में इन बल्लेबाजों द्वारा कई यादगार पारियां जरूर देखने को मिली थी।