रविवार के दिन लीग स्टेज के अंतिम दो मैच खेले गए। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने फॉफ डूप्लेसी के 96 रनों की बदौलत 170 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब ने केएल राहुल के तूफानी 71 रनों की मदद से 6 विकेट से मैच जीता।
लीग स्टेज का अंतिम मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की और अंकतालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। इस हार के साथ ही कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गया जबकि हैदराबाद इस सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया।
पॉइंट्स टेबल
मुंबई इंडियंस ने कोलकाता के ऊपर बड़ी जीत हासिल की और अंक तालिका में 18 अंको के साथ शीर्ष पर आ गई है, जबकि चेन्नई भी 18 ही अंको के साथ दूसरे स्थान पर है।
इनके अलावा दिल्ली के भी 18 ही अंक है और इस सूची में तीसरी जबकि हैदराबाद 12 अंको के साथ इस सूची मे चौथे पायदान पर रही।
इनके अलावा अन्य चार टीमों का सफर यही खत्म हो गया।
ऑरेंज कैप
केएल राहुल ने शानदर 71 रन बनाए और इस सूची में 593 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है जबकि क्रिस गेल 490 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं। क्विन्टन डी कॉक ने कोलकाता के खिलाफ 23 गेंदो में 30 रन बनाए। उनके नाम अब 14 मैचों में 492 रन हैं और इस सूची में चौथे स्थान पर है।
डेविड वॉर्नर 692 रनों के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
पर्पल कैप
मोहम्मद शमी ने पंजाब के खिलाफ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शमी अब 19 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर हैं। पंजाब के खिलाफ इमरान ताहिर और दीपक चाहर विकेट लेने में असफल रहे। ताहिर अब 21 विकेटों के साथ दूसरे वहीं चाहर 16 विकेटों के साथ 8वें स्थान पर है।
जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 2 विकेट लिए।बुमराह अब 14 मैचों में 17 विकेटों के साथ छठे स्थान पर है।
कगिसो रबाडा 25 विकटो के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।