इंडियन प्रीमियर लीग के अभी तक के इतिहास को अगर देखा जाए, तो उसे देखने के बाद हम यही कहेंगे कि इस टूर्नामेंट की सबसे सफल और मजबूत टीमें केवल दो ही हैं, और वो हैं- मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स। हालांकि अगर टीम में शामिल खिलाड़ियों को देखा जाए, तो इन दो टीमों के अलावा भी कई ऐसी टीमें हैं, जो इस बार के सीजन में आईपीएल का खिताब जीत सकती हैं। इनमें से एक टीम है किंग्स इलेवन पंजाब।
किंग्स इलेवन पंजाब एक ऐसी टीम है, जिसके पास शुरुआती सीजन से ही कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद रहे लेकिन यह टीम अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। हालांकि इस टीम ने कई बार अन्य टीमों का खेल बिगाड़ा है। बात चाहे ओपनर की हो, मध्यक्रम के बल्लेबाज की हो या फिर गेंदबाजी की। तीनों ही क्षेत्रों में टीम के पास कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। जबकि टीम के पास क्रिस गेल और केएल राहुल की सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें : 5 बल्लेबाज जो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं
हालांकि उससे पहले आज हम आपको किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में शामिल पांच ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टूर्नामेंट में टीम की ओर से ओपनिंग कर सकते हैं।
जानिए किंग्स इलेवन पंजाब के उन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में :-
#5 मनदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से टीम की मध्यक्रम की कमान संभालने वाले मनदीप सिंह को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2019 के आईपीएल की नीलामी के दौरान खरीदा था। हालांकि मनदीप सिंह को टीम में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी दी जाए, तो वह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब इस खिलाड़ी को भी ओपनर के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।
#4 जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स नीशम भी किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं। यही नहीं यह आलराउंडर खिलाड़ी ओपनिंग के साथ-साथ एक बेहतरीन मैच फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं।