इस साल का आईपीएल 29 मार्च को शुरू होने वाला है और 24 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इस साल आईपीएल शुरू होने के 3 दिन पहले एक ऑल स्टार गेम का आयोजन करने का फैसला किया है। आईपीएल में हर साल खेलने वाली 8 फ्रेंचाइजी को दो टीमों में विभाजित किया जाएगा और दोनों ही पक्षों में आठ फ्रेंचाइजी के स्टार खिलाड़ी हमें मैदान में ऑल स्टार गेम को खेलते हुए दिखेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार, एक टीम में उत्तर और पूर्वी भारत के खिलाड़ी होंगे - अर्थात किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स। दूसरी टीम में दक्षिणी और पश्चिमी भारत की टीम यानी मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी सम्मिलित होंगे।
यह भी पढ़े: ऑल स्टार गेम के लिए सभी टीमों को मिलकर बनाई हुई एक श्रेष्ठ एकादश
आइये नजर डालते हैं उन आईपीएल टीमों के कप्तानों पर जिन्हें ऑल स्टार्स गेम के लिए साउथ वेस्ट इंडिया XI की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है:
#3 विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान के रूप में विराट कोहली ने लगातार भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, हालांकि आरसीबी टीम की कप्तानी करते हुए विराट के रिकॉर्ड इतने अच्छे नहीं हैं। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी उनकी टीम ज्यादातर आईपीएल में पीछे ही रह जाती है।
स्टार खिलाड़ी होने के नाते और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सफल कप्तान होने के कारण कोहली निश्चित रूप से ऑल-स्टार्स प्रतियोगिता के लिए साउथ वेस्ट इंडिया का नेतृत्व करने वाले प्रतियोगी में प्रमुख दावेदार होंगे। भले ही आईपीएल में कोहली का कप्तान के तौर पर प्रदर्शन उतना शानदार न रहा हो लेकिन हम कोहली की काबिलियत पर बिलकुल शक नहीं कर सकते और आल स्टार मुक़ाबले में हम कोहली को टीम के कप्तान के रूप में देख सकते हैं।
#2 महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेट जगत में अगर सबसे सफल कप्तानों की बात होती होगी तो उसमें एमएस धोनी का नाम हमेशा लिया जाएगा। धोनी की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई मुकाम हासिल किए और आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स को एम एस धोनी ने तीन बार चैंपियन बनाया। धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 10 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है और 8 बार फाइनल मुकाबला भी खेला है।
आईपीएल में कप्तान के रूप में, धोनी ने कुल 174 मैच खेले हैं, और 60.11 की जीत प्रतिशत के साथ सबसे सफल कप्तान हैं और ऐसे में ऑल स्टार के मुकाबले में भी लोग धोनी को इस टीम की कप्तानी करते हुए देखना चाहेंगे।
#1 रोहित शर्मा
आईपीएल में सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिनकी टीम मुंबई इंडियंस ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। कप्तान के रूप में उनका आईपीएल रिकॉर्ड बहुत प्रभावशाली है। उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 104 मैचों में से 60 में जीत मिली है, जो 58.65 का बढ़िया जीत प्रतिशत है। आईपीएल में सबसे सफल टीम के कप्तान रोहित को ऑल स्टार गेम में हम कप्तानी करते हुए देख सकते हैं।