इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन अभी तक काफी बेहतरीन गया है। इस सीजन के दौरान अभी केवल 14 मैच ही हुए हैं लेकिन हर एक मैच में टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। यही नहीं अभी तक दो ऐसे मैच भी सामने आए हैं, जिनमें मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ है। हालांकि इस बार चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब समेत सनराइजर्स हैदराबाद के प्रदर्शन ने लोगों को थोड़ा निराश जरूर किया है।
टूर्नामेंट के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच ऐसा भी मुकाबला देखने को मिला, जब राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 224 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। राजस्थान ने यह लक्ष्य किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हासिल किया था। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच भी कांटे की टक्कर देखने को मिली, जब आरसीबी ने मुंबई को 203 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन मुंबई ने 202 रन बनाकर मैच टाई किया और फिर सुपर ओवर में आरसीबी के हाथों हार गई।
टूर्नामेंट में दर्शकों को इतने शानदार मैच इसलिए देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि सभी टीमों में शामिल बल्लेबाज भी जमकर रन बरसा रहे हैं और बड़ी-बड़ी पारियां खेल रहे हैं। अभी आईपीएल में कई सारे मैच खेले जाने हैं और इस दौरान कई अर्धशतक और शतक बनेंगे लेकिन आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2020 के अभी तक के सफर में सबसे बड़ी पारियां खेली हैं।
ये हैं वो पांच दिग्गज खिलाड़ी:-
#5 संजू सैमसन
इस लिस्ट में पांचवां नाम है राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन का, जो आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। सैमसन की बेहतरीन पारियों की बदौलत ही राजस्थान की टीम ने पंजाब के खिलाफ 224 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया था। यही नहीं संजू सैमसन ने इसी मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 42 गेदों में 85 रनों की तूफानी पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके लगाए थे। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था।