IPL 2021 - डैन क्रिस्चन और उनकी बीवी को दी गई गन्दी गालियाँ, मैक्सवेल ने भी RCB फैन्स को हड़काया

Photo - BCCI / IPL & Dan Christian Insta Stories
Photo - BCCI / IPL & Dan Christian Insta Stories

IPL 2021 में सोमवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 4 विकेट से मात देते क्वालीफ़ायर 2 में प्रवेश कर लिया। इस मैच का टर्निंग पॉइंट डैन क्रिस्चन को ओवर देना रहा। उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे सुनील नारेन ने लगातार तीन छक्के जड़ मैच का रुख ही पलट दिया। डैन क्रिस्चन ने इस ओवर में 22 रन लुटाये और अंतिम ओवर भी उन्होंने फेंका, जिसमें वह 7 रन बचाने में नाकाम रहे।

मैच के बाद कप्तान कोहली ने भी उस ओवर को मैच का टर्निंग पॉइंट माना, जिससे उनकी टीम मुकाबले से बाहर हो गई। बैंगलोर के फैन्स ने भी अपना गुस्सा ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया पर जाहिर किया। लेकिन कुछ चुनिन्दा फैन्स ने हदें पार करते हुए डैन क्रिस्चन और उनकी बीवी को डायरेक्ट मैसेज व कमेन्ट सेक्शन में गन्दी गालियाँ दी है।

डैन क्रिस्चन ने अपनी इन इन्स्टाग्राम स्टोरीज में अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे RCB फैन्स को आग्रह करते हुए कहा कि, 'आप मेरे साथी के इन्स्टाग्राम पोस्ट के कमेन्ट बॉक्स को देख सकते हैं। मैं आज के मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन यही खेल है। जैसा भी हो प्लीज मेरी साथी को इन सब से दूर रखें। उन्होंने दूसरी स्टोरी में बताया कि अब यह लोग नकली इन्स्टाग्राम अकाउंट बना रहें और जोर्जिया को डायरेक्ट मैसेज से परेशान कर रहें हैं। प्लीज दूर रहें आप सभी।

ग्लेन मैक्सवेल ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे दर्शकों पर निकाली भड़ास

बैंगलोर के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भी डैन क्रिस्चन का सपोर्ट करते हुए इन्स्टाग्राम पर लोगों से अपील की। उन्होंने लिखा कि, 'RCB के लिए एक बेहतरीन सीजन रहा लेकिन हम अंतिम बाजी हार गए। इस हार के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग गंदगी फैला रहे हैं। हम भी इन्सान है जो रोज अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। हम टीम के असली फैन्स का धन्यवाद करते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ बेकार लोग हैं, जो अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहें हैं। यदि आप मेरे साथ खिलाड़ी या दोस्त को गाली देंगे तो आपको हर कोई ब्लॉक करेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now