IPL 2024 के प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ, अंतिम-4 में इन टीमों की जगह पक्की !

सनराइजर्स हैदराबाद की जगह हुई पक्की (Photo Credit - IPL)
सनराइजर्स हैदराबाद की जगह हुई पक्की (Photo Credit - IPL)

IPL 2024 Playoffs Teams : आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) के बीच हुए मुकाबले के बाद अब प्लेऑफ की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है। जिस तरह से टॉप-4 टीमें खेल रही हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि अब यही चार टीमें प्लेऑफ में भी जगह बनाएंगी। इसमें फेरबदल की संभावना काफी कम है। अगर इन चार में से कोई भी टीम बाहर हो जाती है तो फिर वो काफी हैरानी वाली बात होगी।

अगर हम बात टॉप पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स की करें तो वो अपना एक कदम प्लेऑफ में रख चुके हैं। उनके 7 मैचों में 12 प्वॉइंट हो गए हैं और उन्हें बचे हुए 7 में से सिर्फ 3 ही मैच जीतने हैं। इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में जाना तय है।

प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह हराकर दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। सनराइजर्स का भी प्लेऑफ में जाना तय लग रहा है। टीम के इस वक्त 10 अंक हैं और उन्हें अब अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए 7 मैचों में से सिर्फ 3 या 4 ही मैच जीतने हैं। जिस तरह की फॉर्म में टीम है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की है।

आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरे नंबर पर काबिज है और वो भी अंतिम-4 के प्रबल दावेदार लग रहे हैं। टीम के अभी 6 मैचों में 8 अंक हैं। अगर केकेआर की टीम 4 और मैच जीत ले और उनका नेट रन रेट बेहतर रहे तो फिर वो आसानी से प्लेऑफ में जा सकते हैं। अभी टीम के 8 मैच बचे हुए हैं और इसी वजह से उनकी जगह एकदम तय लग रही है।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जाने वाली चौथी टीम हो सकती है

चेन्नई सुपर किंग्स भी प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है। हालांकि उनके और लखनऊ सुपर जायंट्स के प्वॉइंट्स बराबर ही हैं लेकिन नेट रन रेट में सीएसके की टीम आगे है। उन्हें इसका फायदा आगे चलकर हो सकता है। टीम के अभी 8 प्वॉइंट हैं और अगर वो 4 मैच और जीत लें तो फिर उनके 16 अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रन रेट के आधार पर वो अंतिम-4 में चले जाएंगे।

Quick Links