T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। अभी ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। हालांकि जबसे टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान हुआ है, भारतीय खिलाड़ी एक-एक करके फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी फॉर्म में आते हुए दिख रहे हैं। अगर हम दोनों देशों के प्लेयर्स की तुलना करें तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब ज्यादा बेहतर करने लगे हैं। हम आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं कि किस तरह वर्ल्ड कप से ठीक पहले कंगारु प्लेयर्स फॉर्म में आ गए हैं।
रोहित शर्मा vs ट्रैविस हेड
टी20 वर्ल्ड कप का ऐलान होते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में वो सिर्फ 4 रन बना पाए थे और केकेआर के खिलाफ 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दूसरी तरफ अगर हम ट्रैविस हेड को देखें तो उन्होंने इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। ये काफी मैच्योर इनिंग थी और हेड ने दिखाया कि वो क्रीज पर रुककर भी खेलना जानते हैं।
हार्दिक पांड्या vs मार्कस स्टोइनिस
यहां पर भी मार्कस स्टोइनिस भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 45 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली थी और एक विकेट भी चटकाया था लेकिन इसी मैच में हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले आउट हो गए थे लेकिन गेंदबाजी में जरुर उन्होंने दो विकेट लिया था। केकेआर के खिलाफ मैच में भी हार्दिक पांड्या सिर्फ 1 ही रन बना सके।
मिचेल स्टार्क vs युजवेंद्र चहल
टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान होने के बाद ऐसा लगता है कि मिचेल स्टार्क अपने पूरे फॉर्म में आ गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 3.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटका दिए। अभी तक स्टार्क की काफी पिटाई हो रही थी लेकिन टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आते ही उन्होंने अपनी लय हासिल कर ली है। वहीं दूसरी तरफ भारत के युजवेंद्र चहल की जमकर पिटाई हुई है। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवरों के स्पेल में 62 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं चटका पाए।
पैट कमिंस vs अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 34 रन देकर 2 विकेट लिए थे। वहीं पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने सीएसके के खिलाफ 4 ओवरों में 52 रन दे दिए