IPL 2024 में कल किसका मैच है?

रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं (Photo: BCCI)
रविवार को दो मुकाबले खेले जाने हैं (Photo: BCCI)

Kal kiska match hai: आईपीएल 2024 में 19 मई, रविवार को अंतिम दो लीग मुकाबले खेले जायेंगे। दिन का पहला और सीजन का 69वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है और उसकी नजर लीग स्टेज को टॉप 2 में खत्म करने की होगी लेकिन इसके लिए उसे राजस्थान रॉयल्स की हार का भी इन्तजार करना होगा। वहीं, टॉप 4 की दौड़ से बाहर पंजाब की टीम अपने सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।

अंक तालिका में सनराइज़र्स हैदराबाद 13 मैचों के बाद 15 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है। हालाँकि, आज अगर चेन्नई सुपर किंग्स जीत दर्ज करती है तो फिर हैदराबाद की टीम चौथे स्थान पर खिसक जाएगी। वहीं, पंजाब किंग्स 13 मैचों के बाद 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार भिड़ंत होगी। पिछली बार पंजाब की टीम को 2 रन से करीबी हार मिली थी।

आईपीएल 2024 के 69वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन, विजयकांत व्यासकान्त

पंजाब किंग्स: जितेश शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, वी कविराप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, राइली रूसो, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी

राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की भी होगी टक्कर

17वें सीजन का 70वां और अंतिम लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकता नाइटराइडर्स के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और इनका इरादा जीत के साथ लीग स्टेज को खत्म करने का होगा। पिछली बार जब आरआर और केकेकार का मुकाबला हुआ था, तो कोलकाता कोई टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। अंक तालिका में राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद 16 अंक लेकर दूसरे और कोलकाता की टीम 13 मैचों के बाद 19 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है।

आईपीएल 2024 के 70वें मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, डोनावन फरेरा, कुणाल राठौर, आवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन, केशव महाराज

कोलकाता नाइटराइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, केएस भरत, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, अल्लाह गजनफर, साकिब हुसैन, दुश्मंथा चमीरा

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications