IPL 2024, KKR vs RCB : 36वें मैच का प्रीव्यू, संभावित Playing 11, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम, किसका पलड़ा भारी?

पिछले मुकाबले में KKR ने RCB को 7 विकेट से मात दी थी (Photo Courtesy :BCCI/IPL)
पिछले मुकाबले में KKR ने RCB को 7 विकेट से मात दी थी (Photo Courtesy :BCCI/IPL)

Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru, 36th Match Preview : आईपीएल 2024 में रविवार, 21 अप्रैल को दो मुकाबलों का आयोजन होगा। पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जायेगा। एक तरफ केकेआर ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में टीम 8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है जबकि आरसीबी ने अपने फैन्स को काफी निराश किया है। बेंगलुरु ने खेले अभी तक 7 मुकाबलों में केवल 1 में जीत प्राप्त की है। दोनों टीमों के बीच 17वें सीजन में एक मुकाबला खेला जा चुका है जिसे केकेआर ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।

केकेआर और आरसीबी और के बीच अभी तक आईपीएल इतिहास में 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें केकेआर ने 19 व आरसीबी ने 14 में जीत हासिल की है। ईडन गार्डंस में भी कोलकाता का वर्चस्व बेंगलुरु टीम के खिलाफ देखने को मिला है। यहाँ हुए 11 मुकाबलों में केकेआर ने 7 अपने नाम किये हैं जबकि 4 में आरसीबी को जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच नाइट राइडर्स का पलड़ा बेंगलुरु के खिलाफ भारी नजर आता है।

संभावित एकादश

KKR

फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंग्क्रिश रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा।

RCB

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, विल जैक्स, सौरव चौहान, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, विजयकुमार विषाक, रीस टॉपली, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज।

पिच और मौसम की जानकारी

कोलकाता के ईडन गार्डंस की पिच और मैदान पर हमेशा जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलता है। यहाँ शुरुआत में बल्लेबाज भी अपने चरम पर रहते हैं, तो स्पिन गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिलती है। ईडन गार्डंस में औसतन स्कोर 160 के करीब का रहा है। मौसम की बात करें तो तापमान 35-40°C के आसपास रहेगा, दिन के खेल में धुप तेज देखने को मिलेगी साथ कि गर्मी का सामना खिलाड़ियों को करना पड़ सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा। मुकाबला दोपहर 3:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now