Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, 55th Match Preview: आईपीएल (IPL 2024) का 55वां मुकाबला सोमवार, 6 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा। मुंबई इंडियंस का सफर इस सीजन का लगभग समाप्त हो चुका है तो सनराइजर्स अंतिम चार में जाने के लिए जीत हासिल करना चाहेगी। अंक तालिका में हैदराबाद की टीम 6 जीत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है तो एमआई 3 जीत और 8 हार के साथ सबसे निचले स्थान पर बनी हुई है।
आईपीएल इतिहास में हैदराबाद और मुंबई की टीमें अभी तक एक दूसरे के सामने 22 बार मुकाबला खेल चुकी हैं, जिसमें मुंबई ने 12 बार जीत हासिल की है तो सनराइजर्स को भी 10 बार विजय प्राप्त हुई है। वहीँ वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों ने 7 मुकाबले अभी तक खेले है जिसमें मुंबई ने 5 और सनराइजर्स ने 2 में जीत प्राप्त की है। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पैट कमिंस की टीम का पलड़ा हार्दिक पांड्या की टीम के मुकाबले भारी नजर आता है।
संभावित एकादश
MI
रोहित शर्मा, इशान किशन, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, पियूष चावला, गेराल्ड कोट्जी, जसप्रीत बुमराह।
SRH
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, जयदेव उनादकट।
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम में हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है। यहाँ की पिच पर औसतन स्कोर 165 का रहा है। बल्लेबाजों के लिए पिच पर काफी मदद मिलती है तो शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग भी प्राप्त होती है। मौसम की बात करें तो इस मैदान पर रात को नमी भी देखने को मिलेगी, तो तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच रहेगा। रात को तेज हवाएं भी चलेगी जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुकाबला रात 7:30 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।