Rohit Sharma: आईपीएल 2024 का 33वां मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उतरते ही रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर में अपने 250 मैच पूरे किये। वहीं, बल्लेबाजी के दौरान भी उन्होंने रनों का ख़ास मुकाम हासिल किया। रोहित ने आईपीएल में 6500 रनों का आंकड़ा पूरा कर लिया है और वह ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय और ओवरआल चौथे बल्लेबाज बने। पंजाब किंग्स के खिलाफ रोहित ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे।
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अभी तक 6500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा सिर्फ विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर ने किया था लेकिन अब रोहित का नाम भी इनके साथ जुड़ गया है। हिटमैन को इस मुकाबले से 6500 रन पूरे करने के लिए 28 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने आसानी के साथ पूरे कर लिए।
रोहित शर्मा के नाम आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन दर्ज हैं। 2008 में लीग में पदार्पण करने वाले रोहित ने अभी तक अपने 250 मुकाबलों के करियर में 30.12 की औसत और 131.28 के स्ट्राइक रेट से 6508 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 42 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा, उन्होंने 584 चौके और 275 छक्के भी लगाए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इंडियन प्रीमियर लीग में रोहित से ज्यादा रन बनाने के मामले में तीन बल्लेबाज आगे हैं। लिस्ट में सबसे तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लीग में 182 मुकाबलों में 41.01 की औसत से 6563 रन बनाये हैं और सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज हैं। वहीं, आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं। धवन आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे लेकिन उन्होंने अभी तक अपने 222 मैचों के करियर में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाये हैं
इस लिस्ट में सबसे ऊपर दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है, जो 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। कोहली ने आईपीएल में अभी तक सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए ही खेला है और इस दौरान 244 मैचों में 38.12 की औसत से 7624 रन अपने नाम किये हैं।