Aniket Verma Motivation Revealed: IPL के 18वें सीजन में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा का नाम भी शामिल है। अनिकेत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली थी, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई। आपको शायद जानकार हैरानी होगी कि रातों-रात स्टार बनने वाले अनिकेत को मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी के संघर्ष वाली स्टोरी के बारे में जानने अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिली और ये शख्श हार्दिक पांड्या हैं। अनिकेत को जब पता चला कि हार्दिक पांड्या और उनके भाई ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दिनों में तीन साल तक सिर्फ मैगी नूडल्स खाकर गुजारा किया था, तो उनके अंदर एक अलग जुनून पैदा हो गया था। इस बात का खुलासा अनिकेत के चाचा अमित वर्मा ने किया है। उन्होंने बताया कि मैंने ये स्टोरी 9 साल पहले अखबार में पढ़ने के बाद अनिकेत को बताई थी। अनिकेत वर्मा को हार्दिक पांड्या से मिली प्रेरणा टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अमित वर्मा ने बताया कि उस समय अनिकेत की उम्र 14 साल रही होगी। मैंने इसे अखबार में पढ़ा और जब हम उसकी अकादमी जा रहे थे, तो मैंने उसे यह कहानी सुनाई। उस दिन, मैंने उसमें जोश, जुनून और भूख देखी। वह कुछ बड़ा करना चाहता था। इसके बाद जब हम स्टेडियम पहुंचे, तो उसने मेरे पैर छुए और कहा कि मैं छोटी-छोटी बातों पर शिकायत करता हूं। इस पर मुझे हंसी आई, लेकिन वह सीरियस था। View this post on Instagram Instagram Postअनिकेत वर्मा ने चाचा को गिफ्टी किए ब्रांडेड जूते इस इंटरव्यू के दौरान SRH के युवा खिलाड़ी के चाचा ने खुलासा किया कि उस समय वह एक कार शोरूम में काम किया करते थे और उनकी सैलरी 3000 हजार रूपये थी। उस समय अनिकेत फटे हुए जूतों में ट्रेनिंग किया करता था। फिर मैं मैंने उसे 1200 रुपये के स्पोर्ट्स शूज दिलाए थे। मैंने कभी इतने महंगे जूते नहीं पहने थे, लेकिन मैंने उसके लिए खरीदे। उस दिन वो उन जूतों के साथ ही सोया था। SRH के पहले तीन मैचों में अनिकेत के चाचा ने भी उनके साथ ही सफर किया और जब वो भोपाल लौटने लगे, तो धाकड़ बल्लेबाज ने उन्हें एक ऐसा गिफ्टी दिया, जिसके बाद वो भावुक हो गए। दरअसल, अनिकेत ने अपने चाचा को ब्रांडेड शूज गिफ्ट किए। इस दौरान उन्होंने एक प्यारा सन्देश भी लिखा था, दुनिया के सबसे अच्छे चाचू के लिए।बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने अनिकेत को मेगा ऑक्शन में 30 लाख में खरीदा था। पहले दोनों मैचों में वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे, लेकिन डीसी के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों पर 74 रन की लाजवाब पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हालांकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई थी।