BCCI in Trouble because of Robot Dog: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब रोमांचक मोड़ पर है, सभी टीमें अभी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की रेस में बनी हुईं। हर टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इस टूर्नामेंट के दौरान इस बार AI रोबोट डॉग भी काफी चर्चा में है, जिसका नाम बीसीसीआई द्वारा चंपक रखा गया है। पूरे मैच के दौरान ये डॉग इधर-उधर मजेदार हरकतें करता हुआ नजर आता है। लेकिन अब बीसीसीआई इस डॉग का नाम चंपक रखने की वजह से मुश्किल में है।
'चंपक' की वजह से बीसीसीआई की बढ़ी मुश्किलें
दरअसल, बीसीसीआई को इस डॉग का नाम चंपक रखने की वजह से कोर्ट द्वारा फटकार लगाई गई है। बच्चों की पत्रिक्रा 'चंपक' ने अदालत में रोबोट डॉग का नाम चंपक रखने को ट्रेडमार्क उल्लंघन बताया है और इसके लेकर याचिका दायर की है। इस मुद्दे को लेकर कोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। कोर्ट ने बीसीसीआई को जवाब देने के लिए 4 हफ्तों का समय दिया है और मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होगी।
दिल्ली प्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील अमित गुप्ता ने कहा, "रोबोटिक डॉग का नाम चंपक रखा गया है। आईपीएल चल रहा है। इस डॉग को पहले पेश किया गया था, लेकिन इसका नाम 23 अप्रैल को फैंस की वोटिंग के आधार पर रखा गया।"
जब नकोर्ट ने पूछा कि नाम के प्रयोग से पब्लिशर्स को कोई नुकसान कैसे हो रहा है, तो गुप्ता ने कहा कि यह प्रयोग अनधिकृत है। उन्होंने कहा, "मेरी पत्रिका एनिमल कैरेक्टर्स के लिए जानी जाती है। हम उत्पाद को अलग मान लें, लेकिन इसका उपयोग ही नुकसान पहुंचा रहा है। यह कमजोर कर रहा है। आईपीएल एक कमर्शियल वेंचर है।"
कोर्ट इन दलीलों से पूरी तरह से सहमत नजर नहीं आया। इसलिए उसने मामले में अगली तारीख के लिए नोटिस जारी किया है। गौरतलब हो कि ये डॉग अक्सर टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के साथ दिखाई देता है। सुनील गावस्कर और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटर्स भी इस डॉग के साथ एन्जॉय करते नजर आ चुके हैं।