KKR vs LSG Venue Changed: आईपीएल 2025 में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं कोलकाता में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। कोलकाता और लखनऊ के बीच होने वाला मुकाबला अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स की बजाय गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा।
क्यों बदला गया वेन्यू?
दरअसल हुआ यह कि कोलकाता पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को सूचित किया कि रामनवमी के कारण वह मैच में खिलाड़ियों और लोगों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को उपलब्ध नहीं करवा पाएंगे। इस कारण खिलाड़ियों की सुरक्षा में कोई ऊंच-नीच न हो। इसे देखते हुए अब आगे सभी टीमों के मैच पहले से शेड्यूल किए जा चुके हैं तो मैच को अगले दिन या किसी और दिन के लिए टाला नहीं जा सकता है, जिसके कारण अब वेन्यू में ही बदलाव करने बेहतर ऑप्शन था। इससे पहले 26 और 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैच भी इसी स्टेडियम पर होंगे।
गौरतलब हो कि पिछले सीजन 2024 में भी ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी, जिसमें रामनवमी के दिन ही केकेआर का मैच था और मैच को किसी और दिन के लिए शेड्यूल किया गया था। नवरात्रि कोलकाता का सबसे बड़ा त्योहार है। इस बार नवरात्रि 30 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल को खत्म हो रहे हैं।
आईपीएल 2025 का शेड्यूल
ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े स्टार परफॉर्मे करेंगे। 22 मार्च यानी शनिवार को सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद 2 महीने से अधिक समय तक लगातार मुकाबले होंगे। इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे और पहला डबल हेडर रविवार 23 मार्च दोपहर 3.30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद में होगा और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई में होगा। पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा।