Krunal Pandya Hero For RCB Win : आईपीएल 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हरा दिया। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला काफी धमाकेदार साबित हुआ। कोई भी टीम हार मानने को तैयार नहीं थी लेकिन आखिर में आरसीबी ने बाजी मारी। आरसीबी के लिए इस मुकाबले में वैसे तो कई सारे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से आरसीबी को मैच जिता दिया।
मुंबई इंडियंस की टीम 222 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेलकर टीम की मैच में वापसी करा दी थी। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 19 रन चाहिए थे। आरसीबी के पास कोई तेज गेंदबाज का ओवर नहीं बचा था। इसी वजह से कप्तान रजत पाटीदार ने क्रुणाल पांड्या को गेंद थमा दी। क्रुणाल के ऊपर जिम्मेदारी थी कि वो आखिरी ओवर में 19 रन ना बनने दें और उन्होंने ऐसा ही किया।
क्रुणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में चटका दिए 3 विकेट
क्रुणाल ने पहली ही गेंद पर मिचेल सैंटनर को टिम डेविड के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद दीपक चाहर भी अगली ही गेंद पर क्रुणाल पांड्या का शिकार बन गए। इस बार भी कैच टिम डेविड ने ही पकड़ा। ओवर की 5वीं गेंद पर क्रुणाल पांड्या ने खतरनाक दिख रहे नमन धीर को भी आउट कर दिया। इस तरह क्रुणाल पांड्या ने एक ही ओवर में 3 विकेट चटका दिए और आरसीबी को जीत दिला दी।
आरसीबी के लिए हीरो बनने से पहले क्रुणाल पांड्या जीरो साबित हो रहे थे। उन्हें उनके भाई हार्दिक पांड्या ने दो लगातार छक्के जड़ दिए थे। इसके बाद क्रुणाल का इकॉनमी रेट काफी खराब हो गया था। ऐसा लगा था कि जैसे आज का दिन उनके लिए बेकार जाएगा लेकिन उन्होंने आखिरी ओवर में अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए टीम को जीत दिला दी। क्रुणाल ने कुल मिलाकर अपने 4 ओवरों के स्पेल में 45 रन देकर 4 विकेट लिए। आरसीबी की इस जीत के बाद हार्दिक पांड्या एमआई की हार का गम भूल गए और उन्होंने खुशी से क्रुणाल पांड्या को गले लगा लिया।