IPL 2025 to Resume from Next Week: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच क्रिकेट के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें, तो आईपीएल 2025 के अगले हफ्ते से फिर से शुरू होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के बाकी मुकाबले धर्मशाला को छोड़कर पूरे भारत में खेले जाएंगे।
बता दें कि इस मेगा इवेंट को 58वें मैच के रद्द होने के बाद एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया। ये मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हो रहा था और उसी दौरान फ्लड लाइट्स बंद हो गई थीं। भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने तुरंत मैच को रद्द करने का ऐलान कर दिया था और फिर शुक्रवार को IPL 2025 को एक हफते के लिए स्थगित करने की घोषणा हुई थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। इस तरह टूर्नामेंट के बुधवार या फिर गुरुवार को फिर से शुरू होने की उम्मीद है। घर वापस जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए कहा गया है।
विदेशी खिलाड़ी दोनों देशों के बीच बढ़ती टेंशन से थोड़े परेशान हो गए थे। एयरपोर्ट के बंद होने से उनकी वे और भी ज्यादा चिंतित हो गए थे। हालांकि, उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी पर पूरा भरोसा था और वे उनकी बात भी सुन रहे थे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उचित व्यवस्था सुनिश्चित करके आईपीएल 2025 के शेष मैचों का सुचारू संचालन सुनिश्चित करेगा। वहीं, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बीसीसीआई निश्चित तौर पर आईपीएल 2025 को करेगा।
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से उन्होंने कहा, '2020 और 2021 में जहां इतनी दिक्कतें आईं, वहां भी आईपीएल पूरा हुआ। बीसीसीआई इतना कुशल है कि वे निश्चित रूप से आईपीएल पूरा करेंगे। यह सात दिन का ब्रेक है, जरूरत पड़ने पर टूर्नामेंट को सात दिन और बढ़ाया भी जाएगा।'
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जो मैच रद्द हुआ था, उसी मुकाबले से फिर से टूर्नामेंट के शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। बाकी पूरा कार्यक्रम बीसीसीआई की मीटिंग के बाद सामने आएगा, जो 11 मई को होगी।