IPL 2025 Team of the Week : आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच पूरे चरम पर नजर आ रहा है। जहां एक के बाद एक रोचक मैचों के साथ कारवां आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस मेगा इवेंट में एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर मैचों के साथ ही इस सीजन ने अपने 2 हफ्ते पूरे कर लिए हैं और तीसरे सप्ताह के रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा है। आईपीएल के इस साल के सत्र की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी।
आईपीएल के दूसरे सप्ताह की टीम ऑफ द वीक
पहले सप्ताह में कई खिलाड़ी छाए रहे। तो वहीं दूसरे सप्ताह भी कुछ खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला। 31 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक के सफर की बात करें तो इस सप्ताह टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में हार्दिक पांड्या से लेकर केएल राहुल, कुलदीप यादव ने अपनी चमक बिखेरी। जहां इन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया। तो वहीं निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस हफ्ते थोड़ा शांत रहे। ऐसे में उनका स्थान नहीं बन सका।
इस दूसरे सप्ताह के दौरान अगर हम यहां टीम ऑफ द वीक का चयन करें तो इसमें लखनऊ सुपरजायंट्स के स्टार बल्लेबाज मिचेल मार्श और दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल का नाम शामिल कर सकते हैं। जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। इस सप्तान नंबर-3 पर हम नितीश राणा को रख सकते हैं। वो राजस्थान रॉयल्स के लिए एक मैच विनिंग पारी खेल चुके हैं।
दूसरे सप्ताह की टीम ऑफ द वीक में आगे बात करें तो मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने भी इस हफ्ते कुछ बेहतरीन पारियां खेली। तो पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग का स्थान बन सकता है। तो वहीं नंबर-6 पर पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज नेहल वढ़ेरा को शामिल किया जा सकता है। उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच में बढ़िया बल्लेबाजी की थी। इसके बाद सातवें स्थान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। वो भी लखनऊ के खिलाफ गेंदबाजी से दम दिखाया और 5 विकेट झटके थे।
इस हफ्ते की टीम में उनके साथ ही राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच विनिंग गेंदबाजी की थी। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और मिचेल स्टार्क होंगे। तो वहीं गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रखा जा सकता है। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी की थी। तो वहीं 12वें खिलाड़ी यानी इम्पैक्ट के रूप में गुजरात के ही साई किशोर को शामिल किया जा सकता है।
आईपीएल 2025 के दूसरे हफ्ते की बेस्ट टीम ऑफ द वीक
मिचेल मार्श, केएल राहुल, नितीश राणा, सूर्यकुमार यादव, रियान पराग, नेहल वढ़ेरा, हार्दिक पांड्या, जोफ्रा आर्चर, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज ,साई किशोर (इम्पैक्ट प्लेयर)