3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने बिना आईपीएल फाइनल खेले ही खिताब पर कब्जा किया 

मुंबई इंडियंस खिताब जीतने के बाद (Photo: IPLT20.com)
मुंबई इंडियंस खिताब जीतने के बाद (Photo: IPLT20.com)

आईपीएल मौजूदा समय में विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक हैं। विश्वभर के खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसके जरिए कई प्लेयर्स ने अंतर्राष्ट्रीय टीमों में अपनी जगह बनाते हुए बड़ा नाम कमाया है। भारतीय खिलाड़ियों को भी इस लीग से काफी फायदा हुआ और कई प्लेयर टीम में अपनी जगह भी बना पाए हैं।

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो आईपीएल का खिताब जरूर जीते। जहां महेंद्र सिंह, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने अपनी टीमों को कई बार खिताबी जीत दिलाई है। इसके अलावा विराट कोहली को अभी भी पहली खिताबी जीत की जरूरत है। कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जोकि एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए। सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: वनडे में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

हालांकि इस बीच ऐसे कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी हैं जोकि बिना फाइनल मुकाबले खेले ही आईपीएल का खिताब जीते है। आपको बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह 2016 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब जीते थे।

आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर:

#3) आशीष नेहरा (2016)

आशीष नेहरा 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे
आशीष नेहरा 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे

आशीष नेहरा आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। वो मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, चेन्नई सुपर किग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। हालांकि दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही आईपीएल का खिताब जीत पाए।

उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए खिताब पर कब्जा किया था। नेहरा ने उस साल 8 मुकाबले खेले थे और 7.65 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए थे। हालांकि चोटिल होने के कारण वो फाइनल मुकाबला नहीं खेले थे। नेहरा आखिरी बार आईपीएल में 2017 में खेलते हुए नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे

#2) युवराज सिंह (2019)

युवराज सिंह 2019 आईपीएल में सिर्फ 4 मैच खेल पाए थे
युवराज सिंह 2019 आईपीएल में सिर्फ 4 मैच खेल पाए थे

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह भी कई आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं। युवी दो बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं। 2016 में वो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए चैंपियन बने थे और उन्होंने कई उपयोगी पारियां भी खेली थी।

आईपीएल 2019 के लिए मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह 1 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्हें सिर्फ 4 मैच ही खिलाए थे। युवी ने 4 मुकाबलों में 98 रन बनाए थे और इसके बाद टीम ने उन्हें ड्रॉप कर दिया और दोबारा मौका नहीं दिया। हालांकि मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था।

#1) सचिन तेंदुलकर (2013)

सचिन तेंदुलकर 2013 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीते थे
सचिन तेंदुलकर 2013 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीते थे

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 2008 से लेकर 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए ही खेले। इस बीच 2010 में वो अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक लेकर गए, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था।

2013 में मुंबई इंडियंस एक बार फिर फाइनल में पहुंची और रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर मुंबई इंडियंस को हराकर पहली बार खिताबी जीत दिलाई। हालांकि सचिन तेंदुलकर ने उस सीजन 14 मुकाबले खेले थे 124.24 की स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए। हालांकि चोटिल होने के कारण वो फाइनल का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन खिताब जरूर जीत गए।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now