आईपीएल मौजूदा समय में विश्व की सबसे बड़ी टी20 लीग में से एक हैं। विश्वभर के खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं और इसके जरिए कई प्लेयर्स ने अंतर्राष्ट्रीय टीमों में अपनी जगह बनाते हुए बड़ा नाम कमाया है। भारतीय खिलाड़ियों को भी इस लीग से काफी फायदा हुआ और कई प्लेयर टीम में अपनी जगह भी बना पाए हैं।हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो आईपीएल का खिताब जरूर जीते। जहां महेंद्र सिंह, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर ने अपनी टीमों को कई बार खिताबी जीत दिलाई है। इसके अलावा विराट कोहली को अभी भी पहली खिताबी जीत की जरूरत है। कई भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जोकि एक बार भी खिताब नहीं जीत पाए। सौरव गांगुली, वीरेंदर सहवाग, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। यह भी पढ़ें: वनडे में 300 से ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्टहालांकि इस बीच ऐसे कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी हैं जोकि बिना फाइनल मुकाबले खेले ही आईपीएल का खिताब जीते है। आपको बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह 2016 में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खिताब जीते थे। View this post on Instagram It's #InternationalFamilyDay and we are giving a shoutout to the largest #OneFamily in the world 💙 A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on May 15, 2020 at 4:55am PDTआइए नजर डालते हैं ऐसे ही 3 भारतीय खिलाड़ियों के ऊपर:#3) आशीष नेहरा (2016)आशीष नेहरा 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थेआशीष नेहरा आईपीएल में कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। वो मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, चेन्नई सुपर किग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहे हैं। हालांकि दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सिर्फ एक बार ही आईपीएल का खिताब जीत पाए।उन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहते हुए खिताब पर कब्जा किया था। नेहरा ने उस साल 8 मुकाबले खेले थे और 7.65 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट लिए थे। हालांकि चोटिल होने के कारण वो फाइनल मुकाबला नहीं खेले थे। नेहरा आखिरी बार आईपीएल में 2017 में खेलते हुए नजर आए थे।यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिनके साथ महेंद्र सिंह धोनी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं, उनके नाम आप नहीं जानते होंगे View this post on Instagram #OTD, that year, this moment 🧡 #OrangeTales #TheFinals #OrangeArmy #OnThisDay #SRH #IPL2016 #Hyderabad A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd) on May 29, 2020 at 7:31am PDT