IPL - 3 टीमें जिन्होंने सबसे कम रन पर पहले 4 विकेट गंवाए

कल मुंबई के सामने चेन्नई की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही 
कल मुंबई के सामने चेन्नई की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब सभी टीमें अपने अंतिम चरण के मुकाबले खेल रही हैं। कुछ टीम का प्रदर्शन इस साल लाजवाब रहा है, वहीँ कुछ का प्रदर्शन काफी निराशाजनक। दिल्ली कैपिटल्स अंकतालिका में सबसे ऊपर है और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे नीचे। इस सीजन दर्शकों को मैदान में जाने की अनुमति नहीं है लेकिन डिजिटल माध्यम से दर्शक इसका मजा उठा रहे हैं।

आईपीएल के इतिहास में कई मुकाबले ऐसे देखने को मिले हैं जहाँ टीम का टॉप आर्डर बुरी तरह से नाकामयाब हो गया हो। पारी की शुरुआत में नई गेंद से जब पिच में मदद होती है तो गेंदबाज इसका भरपूर फायदा उठाते हैं। कई बार ऐसे मौको में कुछ टीम जल्द ही विकेट खो देती हैं और पूरी पारी रन बनाने के लिए संघर्ष करती रहती हैं।

यह भी पढ़े: 3 खिलाड़ी जिन्हें अगले सीजन के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स को रिटेन करना चाहिए

इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन तीन टीमों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम रनों पर ही अपने शुरू के 4 विकेट खो दिए :

#3 5/4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम राजस्थान रॉयल्स, अबू धाबी 2014

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए राजस्थान रॉयल्स के केन रिचर्डसन 
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए राजस्थान रॉयल्स के केन रिचर्डसन

सबसे कम रनों पर शुरू के 4 विकेट खोने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर है। बैंगलोर की टीम ने साल 2014 राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने शुरूआती 4 विकेट मात्र 5 रन पर ही खो दिए थे। टॉप आर्डर में कोहली ,युवराज और डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के होने के बावजूद आरसीबी राजस्थान के गेंदबाजों के सामने संघर्ष करती हुयी नजर आयी। राजस्थान के गेंदबाज बिन्नी ने पहले ही ओवर में तकवाले और कोहली को चलता किया। इसके बाद पारी के तीसरे ओवर में रिचर्डसन ने युवराज और डीविलियर्स को आउट कर आरसीबी के लिए और मुश्किलें बढ़ा दी थी।

#2 3/4 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, शारजाह 2020

जसप्रीत बुमराह 
जसप्रीत बुमराह

इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है। सीनियर खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने युवा खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मौका दिया। लेकिन चेन्नई की पारी की शुरुआत एक बुरे सपने की तरह हुयी। टीम ने मात्र 3 रन पर अपने शुरू के 4 विकेट खो दिए। गायकवड़ , प्लेसी, रायडू और जगदीशन सभी बारी - बारी से बुमराह और बोल्ट की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आये। इस तरह चेन्नई सबसे कम रनों पर 4 विकेट खोने के मामले में दूसरे नंबर पर है।

#1 2/4 कोच्चि टस्कर्स केरला बनाम डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि 2011

कोच्चि टस्कर्स केरल
कोच्चि टस्कर्स केरल

आईपीएल में सबसे कम रनों पर 4 विकेट खोने का रिकॉर्ड कोच्चि टस्कर्स केरला के नाम हैं , जो कि इस टीम ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2011 में बनाया था। टीम ने मात्र 2 रन के स्कोर पर ही अपने शुरू के 4 विकेट गवां दिए थे। कोच्चि की टीम मात्र 74 रन पर ऑलआउट हो गयी थी और चार्जर्स ने यह मैच 55 रन से जीत लिया था। स्टेन और इशांत शर्मा की गेंदबाजी के आगे टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये।

Quick Links