दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग को शुरु होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 29 मार्च से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस बार के आईपीएल के लिए दिसंबर 2019 में हुई नीलामी के जरिए कई दिग्गज खिलाड़ियों की फेरबदल भी हुई थी।
हालांकि अब यह तो टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतेगा और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप पर अपना कब्जा करेगा। हालांकि उससे पहले आज हम आपको तीन ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और वह आईपीएल करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं।
यह भी पढ़ें : 3 गेंदबाज राजस्थान रॉयल्स की एकादश में जोफ्रा आर्चर की जगह ले सकते हैं
जानिए कौन हैं वो तीन विदेशी बल्लेबाज, जिन्होंने आईपीएल में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन :-
#1 डेविड वॉर्नर
दिल्ली डेयरडेविल्स के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल खेल चुके डेविड वॉर्नर की गिनती बेहद शानदार बल्लेबाजों में की जाती है। यही नहीं वार्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम के अलावा आईपीएल में भी काफी सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं। जिन्होंने अपनी टीम की ओर से खेलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां खेली हैं।
वॉर्नर ने 2019 के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था और 12 मैचों में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। इसके अलावा डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 126 मैचों में 43.17 की औसत से 4706 रन बनाए हैं। इनमें 4 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। डेविड वार्नर की ओर से आईपीएल में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी 126 रनों की है। यही नहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2020 में भी डेविड वॉर्नर पिछले सीजन की तरह ही धुंआधार प्रदर्शन करेंगे।
#2 क्रिस गेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब की जर्सी में भी नजर आने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का आईपीएल करियर भी बेहद शानदार रहा है। क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में कई ऐसी पारियां खेली हैं, जिनके बल पर उन्होंने टीम को अकेले ही मैच जिताया है। इसमें पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली गई 175 रनों की पारी को भला कौन भूल सकता है। यह पारी उन्होंने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेली थी।
यही नहीं इस शानदार प्रदर्शन के बल पर क्रिस गेल ने एक और कार्तिमान अपने नाम के साथ जोड़ा है। दरअसल वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। गेल ने आईपीएल में अभी तक कुल 125 मैचों में कुल 4484 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं।
#3 एबी डीविलियर्स
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में एबी डीविलियर्स का नाम भी शामिल होता है। दक्षिण अफ्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाई हैं। डीविलियर्स के रनों की बात करें, तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मैच खेले हैं, जिनमें 3 शतक और 33 अर्धशतक के जरिए उन्होंने कुल 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 39.95 का रहा और स्ट्राइक रेट भी 151 का रहा।