मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग की एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक या दो नहीं बल्कि चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। यही नहीं चारों बार टीम ने यह खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में ही जीता है। जिसकी वजह से रोहित शर्मा की गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है और मुंबई इंडियंस को आईपीएल की सबसे सफल टीम माना जाता है।
हालांकि इस बार मुंबई इंडियंस के लिए यह बड़ी चुनौती होगी कि क्या वह एक बार फिर से यह खिताब अपने नाम करती है और पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने का रिकॉर्ड बना पाती है। क्योंकि आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स भी चाहेगी कि वह भी इस बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा कर मुंबई इंडियंस की बराबरी करे।
जबकि इस लीग में कुछ टीमें ऐसी भी शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है। जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का नाम शामिल हैं और इन तीनों में से इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत हुए बिना अभी से कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता कि आखिर आईपीएल 2020 का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करेगी।
यह भी पढ़ें : 5 गेंदबाज जिन्होंने आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल डाली थी
लेकिन उससे पहले आज हम आपके आईपीएल 2015 में शामिल रहे पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने उस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
जानिए कौन हैं वो 5 बल्लेबाज:-
#1 डेविड वॉर्नर
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने आईपीएल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीजन में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 14 मैचों में 156 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 562 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 21 छक्के और 65 चौके भी लगाए थे। साथ ही इस सीजन की ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया था।
#2 अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में दूसरा नाम है राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे का, हालांकि आईपीएल 2020 में वह दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। रहाणे ने आईपीएल 2015 के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी और पूरे सीजन में 14 मैचों में 540 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.75 और औसत 49.09 का रहा था। इसके अलावा उन्होंने उस सीजन में 13 छक्के और 53 चौके भी लगाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही राजस्थान रॉयल्स उस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी।
#3 लेंडल सिमंस
लेंडल सिमंस साल 2015 में आईपीएल विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में महज 4 सीजन ही खेले हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी, उस सीजन में सिमंस ने 13 मैचों में 122 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 540 रन बनाए थे। इस दौरान सिमंस ने 21 छक्के और 56 चौके भी लगाए थे। फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस ने उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
#4 एबी डीविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2015 में भी प्लेऑफ में जगह बनाई थी, हालांकि यह टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। लेकिन टीम को यहां तक पहुंचाने में टीम के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स का अहम रोल रहा था। वह उस सीजन में चौथे ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। डीविलियर्स ने आईपीएल 2015 में 16 मैचों में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 513 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 22 छक्के और 60 बेहतरीन चौके भी लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया था।
#5 विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2015 में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और उस सीजन में विराट कोहली पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। विराट कोहली ने उस सीजन में अपनी टीम की ओर से 16 मैचों में 505 रन बनाए थे, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.82 और औसत 45.90 का रहा था। इस दौरान विराट कोहली ने पूरे सीजन में 23 छक्के और 35 चौके भी लगाए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया था।