Irfan Pathan and Sanjay Manjrekar fight on live tv: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में चल रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन तभी यशस्वी जायसवाल रन आउट हो गए। वह जब रन आउट हुए तो नॉन स्ट्राइक छोर पर विराट कोहली मौजूद थे। जहां कई लोग ये मान रहे हैं कि यह रन आउट जायसवाल की गलती से हुआ तो वही संजय मांजरेकर पूरी तरीके से इसका दोष विराट कोहली को दे रहे हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में इसी बात को लेकर उनकी इरफान पठान के साथ बहस हो गई।
ये तो बेसिक रूल है दो विराट कोहली ने फॉलो नहीं किया- संजय मांजरेकर
मांजरेकर ने कहा कि शुरू से ही यह सिखाया जाता है कि जब भी रन लेना होगा तो नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज सामने वाले बल्लेबाज पर निगाह रखेगा, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। कोहली ने दो कदम आगे तो बढ़ाया, लेकिन वह लगातार गेंद को ही देखते रहे और फिर उन्होंने जायसवाल को बीच में खड़ा कर दिया जिसके कारण उनके पास कोई मौका नहीं था।
उन्होंने कहा, "यह विराट कोहली का मामला है इसलिए हम उनके नजरिए से ही इसे देख रहे हैं। यह बहुत छोटी गलती थी। जब उन्होंने पीछे की ओर देखकर रन लेने से मना कर दिया यह फैसला नॉन स्ट्राइकर नहीं लेता है। अगर जायसवाल ने गलत कॉल ली होती तो थ्रो नॉन स्ट्राइक छोर पर आता, लेकिन कोहली की वजह से जायसवाल के पास कोई मौका नहीं था।"
इरफान पठान ने दिया जवाब तो बहस करने लगे मांजरेकर
मांजरेकर की बात सुनकर इरफान ने उन्हें उदाहरण देकर यह समझाना चाहा कि किस तरह इसमें कोहली की गलती नहीं थी, लेकिन इसी पर मांजरेकर भड़क गए। इरफान ने उदाहरण देते हुए कहा, "जब कोई प्लेयर प्वाइंट की तरफ कट शॉट खेलता है तो रन लेना नॉन स्ट्राइकर का कॉल है, लेकिन स्ट्राइकर भी इस रन के लिए मना कर सकता है।"
इसके जवाब में मांजरेकर ने पठान से बहस शुरू कर दी और कहा कि अगर आप मुझे बोलते नहीं देना चाहते हैं तो ठीक है आप ही बोलते रहिए।