Irfan Pathan predicts orange and purple cap winners: आईपीएल 2025 शुरू हो चुका है और लीग के पांच मैच खेले जा चुके हैं। सभी 10 टीमों ने अपना पहला मुकाबला खेल लिया है। आईपीएल शुरू होने से पहले ही प्रेडिक्शन का दौर शुरू हो जाता है। इस सीजन में कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा या कौन सबसे ज्यादा विकेट लगा इसको लेकर बहुत सारे प्रेडिक्शन आते रहते हैं। अब भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी इसको लेकर एक बड़ा प्रेडिक्शन दिया है। आईपीएल 2025 में कमेंट्री नहीं कर रहे इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस सीजन में ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदारों का नाम प्रेडिक्ट किया है।
इरफान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, तीन नाम हैं जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे होंगे। विराट कोहली, शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से कोई ऑरेंज कैप जीतेगा। विराट का नाम लिए बिना ऑरेंज कैप और उसकी रेस पूरी होता नहीं हैं।
11 खिलाड़ी को KKR के लिए खेलते हैं उनमें से सबसे पास पर्पल कैप है। उनमें से एक बोलर इस रेस में मुझे लगता है कि होगा और वो है वरुण चक्रवर्ती और दूसरा मुझे लगता है कुलदीप यादव। क्योंकि मैंने कहा है कि दिल्ली की गेम अच्छा जाएगी और टीम अच्छा करेगी इस सीजन क्वालीफाइंग की रेस में रहेगी। तो भाई उसकी टीम से नहीं होगा कोई बोलर तो कैसे चलेगा? कुलदीप यादव दूसरा नाम। जसप्रीत बुमराह अगर सारे मैच खेलते तो मैं उनका नाम लेता। हालांकि, मैं तीसरा बोलर नूर अहमद को चुन रहा हूं। तीनों स्पिनर चुने हैं मैंने पर्पल कैप की रेस में।
सभी टीमों का पहला मैच हो जाने के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप टेन लिस्ट में भी कोहली का नाम नहीं है। यही हाल जायसवाल और गिल का भी है। गेंदबाजों में नूर अहमद जरूर पहले स्थान पर बने हुए हैं जिन्होंने अपने पहले ही मैच में चार विकेट ले लिया था। कुलदीप यादव अभी दो विकेट लेकर टॉप टेन में हैं, लेकिन वरुण चक्रवर्ती के लिए पहला मैच काफी खराब गया था। आरसीबी के खिलाफ उनकी जमकर पिटाई हुई थी और उन्हें केवल एक ही विकेट भी मिल पाया था।