Irfan Pathan Slams Virat Kohli for Physical Contact With Sam Konstas : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच हुई झड़प चर्चा का विषय बनी रही। विराट कोहली ने जिस तरह से सैम कोंस्टास को कंधा मारा उसके लिए उनकी काफी आलोचना की जा रही है और आईसीसी ने उनके ऊपर 20 प्रतिशत फाइन भी लगा दिया है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने सैम कोंस्टास मामले को लेकर विराट कोहली पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को कोंस्टास को कंधा नहीं मारना चाहिए था।
विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में अपने आप पर नियंत्रण खो दिया और ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मार दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी का 10वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया और अंतिम गेंद पर एक रन आया। इसके बाद, छोर बदलने के लिए कोंस्टास दूसरी तरफ जा रहे थे तभी सामने से विराट कोहली आए और उन्होंने इस युवा खिलाड़ी को कंधा मारा। जवाब में कोंस्टास ने कोहली से कुछ कहा, जिस पर भारतीय खिलाड़ी मुड़कर उनके पास गया और कुछ बातचीत करते नजर आए।
इरफान पठान ने विराट कोहली के ऊपर उठाया सवाल
वहीं विराट कोहली के ऊपर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोहली को सैम कोंस्टास को कंधा नहीं मारना चाहिए था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
कॉन्टैक्ट करने से दूर रहिए। आप किसी खिलाड़ी को कॉन्टैक्ट नहीं कर सकते हैं। आप आक्रामकता दिखा सकते हैं और अपने खिलाड़ियों को सपोर्ट कर सकते हैं। वो मात्र 19 साल के खिलाड़ी हैं। जब हम 19 साल के थे तो हेडन, गिलक्रिस्ट और बाकी खिलाड़ी पीछे से काफी शोर मचाते थे लेकिन कभी हमें टच नहीं किया। इसलिए क्रिकेट के मैदान में आप इन चीजों को नजरंदाज कर सकते थे।
आपको बता दें कि सैम कोंस्टास को कंधा मारने के लिए विराट कोहली के ऊपर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और इसके अलावा एक डीमेरिट पॉइंट भी उन्हें दिया गया है। हालांकि वो बैन से जरूर बच गए।