जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद टेस्ट में वापसी रही धमाकेदार, पहले ही ओवर में लूटी महफिल; IPL के साथी को बनाया शिकार

England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Two - Source: Getty

Jofra Archer Takes Yashasvi Jaiswal Wicket on Test Comeback: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को लॉर्ड्स टेस्ट में खेलने का मौका मिला है। वह 4 साल से भी ज्यादा समय के बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहे हैं। आर्चर ने अपनी वापसी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट लेकर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई

Ad

बता दें कि आर्चर ने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ ही खेला था। इसके बाद वह अलग-अलग चोटों के चलते टीम में जगह बनाने से चूकते रहे। हालांकि, मौजूदा समय में हो रही टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिला है, जिसे वह भुनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की पारी में जब आर्चर अपना पहला ओवर फेंकने आए, तो स्टेडियम में मौजूद फैंस ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया।

जोफ्रा आर्चर का कमबैक रहा धमाकेदार

आर्चर ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर जायसवाल को चलता कर दिया। जो आईपीएल में उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं। जायसवाल 13 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। 4 सालों के लंबे इंतजार के बाद इस फॉर्मेट में विकेट लेने की खुशी आर्चर के चेहरे पर साफ झलक रही थी।

Ad

दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज मुकाबले में लगातार अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहा है। उससे साफ पता चलता है कि वह पूरी तरह से फिट हैं और टीम में अपनी जगह पक्की करने आए हैं।

वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमटी। मेजबानों ने दूसरे दिन के खेल में सिर्फ 136 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए। इंग्लैंड की पारी को समेटने में सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह का रहा। उन्होंने 74 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। विदेशी धरती पर ये बुमराह एक 13वां फाइफर रहा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जवाबी पारी में भारतीय टीम कितना स्कोर खड़ा करने में सफल होती है। सभी की नजरें कप्तान शुभमन गिल पर रहने वाली हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications