Hindi Cricket News: नस्लभेदी टिप्पणी मामले में केन विलियमसन ने जोफ्रा आर्चर से मांगी माफी 

केन विलियमसन
केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने नस्लभेदी टिप्पणी मामले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर से माफी मांगी है। दोनों देशों के बीच माउंट मौन्गानुई में हुए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन फैंस द्वारा जोफ्रा आर्चर के खिलाफ नस्लभेदी टिप्पणी की गई थी। आर्चर ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी थी।

विलियमसन ने कहा कि इस घटना को सुनकर वो हैरान हैं। उन्हें और उनकी टीम के साथी खिलाड़ियों को इस बारे में बिल्कुल भी पता नहीं था। जोफ्रा आर्चर के ट्वीट के बाद उन्हें इसकी जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि हम कीवी जिस तरह रहते हैं ये उसके खिलाफ है। मुझे उम्मीद है कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। मैं न्यूजीलैंड के लोगों की तरफ से जोफ्रा आर्चर से माफी मांगता हूं। ये एक काफी बुरी घटना है। एक ऐसा देश जहां पर कई तरह के लोग आपस में मिलकर रहते हैं, वहां पर ऐसी घटनाएं काफी आहत करने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में मेजबान न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक पारी और 65 रन से हरा दिया था। वहीं आर्चर ने मैच के दौरान अपने ऊपर नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड की टीम के लिए जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब मुझे नस्लभेदी गालियाँ सुनने को मिली, इसको लेकर मैं काफी दुखी हुआ। उन्होंने कहा था कि मैं अपनी टीम को हार से बचाने के लिए बल्लेबाजी कर रहा था। बाकी दर्शक अच्छे थे लेकिन एक दर्शक ने इस तरह व्यवहार किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 नवंबर से हैमिल्टन में खेला जाएगा

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now