Kapil Dev rates Ravindra Jadeja better allrounder than Ben Stokes: पूर्व भारतीय दिग्गज कपिल देव ने रवींद्र जडेजा को एक बेहतर ऑलराउंडर बताया है। उन्होंने इंग्लैंड के कैप्टन बेन स्टोक्स की सराहना की है लेकिन वो उन्हें जडेजा से बेहतर नहीं मानते हैं। मैनचेस्टर मे चल रहे चौथे टेस्ट में ये दोनों ऑलराउंडर एक्शन में नजर आ रहे हैं लेकिन अभी तक स्टोक्स का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर हर है। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान कपिल देव ने रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स दोनों की ऑलराउंड क्षमता की सराहना की, लेकिन जब उनसे इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने जडेजा को बेहतर ऑलराउंडर घोषित किया। कपिल देव ने कहा,"मैं तुलना नहीं करना चाहता। बेन स्टोक्स एक अच्छे ऑलराउंडर हैं लेकिन मुझे अब भी लगता है कि रवींद्र जडेजा उनसे बेहतर हैं। मुझे लगता है कि वह अब भी कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।"रवींद्र जडेजा vs बेन स्टोक्सरवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स अभी इंग्लैंड में आमने-सामने हैं। इस सीरीज में जडेजा ने बैट से तो स्टोक्स ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन गेंदबाजी में इंग्लिश कप्तान बेहतर साबित हुए हैं। स्टोक्स के नाम सीरीज में सबसे ज्यादा 16 विकेट हैं। जबकि जडेजा 7 पारियों में 347 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस सीरीज की लगातार चार पारियों में पचासे भी जड़े थे।जडेजा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सातवें नंबर पर हैं। जबकि स्टोक्स मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा शतक मारने के बाद नौवें नंबर पर ही आ पाए हैं। जडेजा के नाम इस सीरीज में 7 विकेट भी हैं। हालांकि मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में जडेजा बल्ले से नाकाम रहे थे। क्रीज पर अच्छा वक्त बिताने के बावजूद वह एक लंबी पारी नहीं खेल पाए।जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 40 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाए थे। हालांकि गेंदबाजी में वह जरूर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट लिए। उन्होंने जैक क्रॉली, जो रूट, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स के विकेट अपने नाम किए।