KL Rahul के बैटिंग ऑर्डर पर मचा बवाल, क्या रोहित शर्मा और गौतम गंभीर से हुई बड़ी चूक?

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Three - Source: Getty

IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हो चुका है। बुधवार को पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद गुरुवार सुबह टॉस हुआ और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ले लिया। यह पिच कल पूरे दिन अंडर कवर्स थी और बारिश पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में जारी है। इस लिहाज से गुरुवार सुबह जब मैच शुरू हुआ तो ओवरकास्ट कंडीशंस थीं। यह कप्तान रोहित शर्मा के भी दिमाग में होगा लेकिन उन्होंने इसके विपरीत जाकर फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करने उतरे। परिणामस्वरूप टीम का इतना बुरा हाल हो गया कि लंच तक महज 34 रन बने और 6 विकेट भारत ने गंवा दिया। इस बीच केएल राहुल के बैटिंग ऑर्डर पर भी बवाल मचा।

रोहित-गंभीर से हुई चूक!

भारतीय टीम के सभी धाकड़ खिलाड़ी कीवी बॉलिंग अटैक के सामने पस्त नजर आए। चार खिलाड़ी खाता ही नहीं खोल पाए। विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा डक पर आउट हुए। इस मैच में शुभमन गिल नहीं खेल रहे थे। गिल पूरी तरह फिट नहीं थे और सेलेक्शन के लिए मौजूद नहीं थे। ऐसे में नंबर तीन पर कौन खेलेगा यह एक बड़ा सवाल था। मगर कप्तान रोहित और कोच गंभीर ने विराट कोहली को नंबर तीन पर भेजा लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले समेत सभी फैंस ने इस फैसले पर सवाल उठाए। उनका मानना था कि केएल राहुल एक ओपनर रहे चुके हैं तो उनके पास नई गेंद का ज्यादा अनुभव है फिर भी वह छठे नंबर पर खेलने आए। सोने पर सुहागा तब हुआ जब राहुल का भी खाता नहीं खुल पाया।

हर्षा भोगले ने उठाया सवाल

आपको बता दें कि इस मामले में हर्षा भोगले ने सवाल उठाते हुए अपने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा,'टीम में मौजूद सभी बैटर्स में से केएल राहुल ऐसे हैं जिनके पास नई गेंद से खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होंने 77 बार ऐसा किया। फिर भी नंबर 6 पर वह आए?' हर्षा के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने टीम मैनेजमेंट पर केएल राहुल को प्रोटेक्ट करने जैसे आरोप भी लगा दिए। वहीं कई लोगों ने टॉस जीतकर पहले खेलने के निर्णय पर सवाल उठाए।

रोहित के ये फैसले पड़ सकते हैं भारी!

बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम की हालत खराब है। दूसरे दिन लंच तक टीम ने 34 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए। इसमें सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का फ्लॉप शो रहा लेकिन रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भी सबसे चौंकाने वाला था। इतना ही नहीं उसके बाद बल्लेबाजी क्रम में सरफराज को उस वक्त भेजना जब 10 रन पर 2 विकेट थे। फिर विराट का नंबर 3 पर आना। ओपनिंग कर चुके राहुल को इस कंडीशन में नंबर 6 पर भेजना यह ऐसे फैसले रहे जो टीम इंडिया को इस मैच में भारी पड़ सकते हैं। अब देखना होगा कि यहां से भारत रिकवर कर पाता है या कीवी टीम हावी रहते हुए आसानी से इस मैच को जीत लेती है।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications