Players who could be dropped RCB Playing 11: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपनी दूसरी हार मिली गई है। टूर्नामेंट के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट से मात दी। बेंगलुरु में हुए इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग की और पूरे ओवर खेलने के बाद 163/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली ने इस टारगेट को केएल राहुल की 93* रन की शानदार पारी की मदद से 18वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इस शर्मनाक हार के बाद आरसीबी की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं और उन प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। आरसीबी अब अपना अगला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। आइए जानें वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं जिनका आरसीबी के अगले मैच की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकता है।
3. क्रुणाल पांड्या
बाएं हाथ के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भले ही टूर्नामेंट में अब तक खेले 5 मैचों में 7 विकेट लेने में सफल रहे हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने 10 से ऊपर की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। इसके अलावा बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। क्रुणाल ने तीन पारियों में सिर्फ 23 रन बनाए हैं। इसकी वजह से आरसीबी के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार टारगेट भी कर रहे हैं। ऐसे में पांड्या को राजस्थान के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले में प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह स्वप्निल सिंह को मौका मिल सकता है।
2. लियाम लिविंगस्टोन
इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं। अब तक खेले पांच मैचों में लिविंगस्टोन सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट झटके हैं। लिविंगस्टोन जैसे बल्लेबाज से टीम उम्मीद करती है कि वो मिडिल ऑर्डर में तेज गति से रन बनाएं, लेकिन वो इसकी परवाह किए बिना सस्ते में निपट जाते हैं। वह लगातार मिल रहे मौकों को भुना नहीं सके हैं। इस वजह से आरसीबी अपने अगले मुकाबले में लिविंगस्टोन की जगह रोमारियो शेफर्ड को आजमा सकती है।
1. देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल की खराब फॉर्म उनका पीछा नहीं छोड़ रही। इसका खामियाजा कहीं न कहीं आरसीबी को भुगतना पड़ रहा है। ये बल्लेबाज अब तक खेले मैचों में कुल 79 रन बना पाया है। पडिक्कल टीम द्वारा मिल रहे मौकों को गंवाते चले जा रहे हैं। इसकी वजह से टीम में उनकी जगह को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब अगर पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में प्लेइंग 11 से बाहर कर दिए जाते हैं, तो ये चौंकाने वाली बात नहीं होगी। टीम के पास विकल्प की कमी नहीं है।