लसिथ मलिंगा आईपीएल के ज्यादातर मैचों में नहीं ले पाएंगे हिस्सा

लसिथ मलिंगा
लसिथ मलिंगा

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत से पहले 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा आईपीएल के इस सीजन के ज्यादातर मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मलिंगा मुंबई इंडियंस टीम के साथ दुबई नहीं गए हैं और रिपोर्ट के मुताबिक वो केवल प्लेऑफ मुकाबलों में ही खेल पाएंगे।

खबरों के मुताबिक लसिथ मलिंगा के पिता बीमार हैं और अगले कुछ हफ्ते में उनकी सर्जरी भी हो सकती है। इसीलिए लसिथ मलिंगा अपने पिता के पास ही रहेंगे और कोलंबो में ट्रेनिंग करते रहेंगे। लसिथ मलिंगा के आईपीएल खेलने के लिए दुबई नहीं आने का प्रमुख कारण 14 दिनों का आइसोलेशन पीरियड भी है। अगर मलिंगा अभी दुबई आते हैं और अपने पिता की सर्जरी के लिए वापस श्रीलंका जाते हैं तो उन्हें उससे पहले 14 दिनों क्वांरटीन में रहना होगा।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड मिला, इशांत शर्मा को मिला अर्जुन पुरस्कार

लसिथ मलिंगा ने इस साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था। 338 विकेट के साथ वो श्रीलंका की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जून-जुलाई में आयोजित रेजिडेंसियल कंडीशनिंग कैंप में भी हिस्सा नहीं लिया था।

लसिथ मलिंगा ने पिछले आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस को फाइनल मैच जिताया था

लसिथ मलिंगा ने पिछले आईपीएल सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया था। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले के आखिरी ओवर में अपनी शानदार गेंदबाजी से उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। इसकी वजह से मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड चौथी बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया था।

हालांकि इस बार मुंबई के पास ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल के रूप में दो बेहतरीन विदेशी गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज और अनुभवी गेंदबाज की कमी उन्हें जरुर खलेगी। मुंबई इंडियंस की टीम दुबई पहुंच चुकी है और इस सीजन वो रिकॉर्ड 5वीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करके शायद आरसीबी को पछतावा हो रहा होगा

Quick Links

App download animated image Get the free App now