IND vs NZ, Pune Test Mitchell Santner Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले का आयोजन पुणे में हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। उसकी मुख्य वजह ये है कि टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गई थी और इसके पीछे मिचेल सैंटनर ने अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 7 विकेट हासिल किए। इस तरह वो सैंटनर भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में 7 या उससे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के चौथे विदेशी स्पिन गेंदबाज बन गए।
इस आर्टिकल में हम उन 4 बाएं हाथ के विदेशी स्पिनर्स का जिक्र करेंगे, जिन्होंने भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में सात या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
4. मिचेल सैंटनर
मिचेल सैंटनर को भारत के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। पुणे टेस्ट में जब उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया गया, तो उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। भारत की पहली पारी में सैंटनर ने कमाल की गेंदबाजी की और सिर्फ 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे।
3. टॉम हार्टले
टॉम हार्टले इंग्लैंड के उभरते हुए स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसी साल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसे इंग्लिश टीम ने 28 रन से जीतने में सफलता हासिल की थी। मैच के दूसरी पारी में भारत को जीत के लिए 231 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन पूरी टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टॉम हार्टले ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 26.2 ओवरों में 62 रन देकर 7 विकेट हासिल किए थे।
2. हेडली वेरिटी
इंग्लैंड के स्पिनर हेडली वेरिटी ने 1934 में चेन्नई में खेले टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में 49 रन खर्च करते हुए 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। इस मुकाबले को इंग्लैंड की टीम 202 रन से जीतने में कामयाब रही थी।
1. एजाज पटेल
कीवी टीम के एक और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में 7 से अधिक विकेट हासिल किए हैं और उनका नाम एजाज पटेल है। 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में एजाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया की पहली पारी के सभी 10 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, इसके बावजूद न्यूजीलैंड को इस मैच में 372 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।