ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सिडनी टेस्ट मैच में चोट के बाद वापसी की। हालांकि वो पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे थे और मैदान में थोड़ा असहज भी दिख रहे थे। लंच ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने डेविड वॉर्नर की इंजरी को लेकर अपडेट दिया और कहा कि वो अभी बिल्कुल फिट हैं।
डेविड वॉर्नर सिडनी में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ पांच रन ही बना पाए और मोहम्मद सिराज की गेंद पर चेतेश्रर पुजारा को कैच थमा बैठे। वॉर्नर ने एक बाहर जाती गेंद का पीछा किया और इसी वजह से गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे पहले स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा के हाथ में चली गई।
डेविड वॉर्नर को देखकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें रनिंग में थोड़ी दिक्कत आ रही है। इसी वजह से उन्होंने आक्रामक शॉट खेलकर रन बनाने की कोशिश की। हालांकि मिचेल स्टार्क ने कहा कि डेविड वॉर्नर फिट हैं।
ये भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट मैच में राष्ट्रगान के दौरान मोहम्मद सिराज की आंखों से निकले आंसू
मिचेल स्टार्क के मुताबिक डेविड वॉर्नर एकदम फिट हैं
लंच ब्रेक के दौरान सेवन नेटवर्क से बातचीत में डेविड वॉर्नर ने कहा " वो काफी रिहैब कर रहे थे और अपनी इंजरी को लेकर काफी प्रोफेशनल हैं। हालांकि थोड़ी बहुत शंका जरुर थी लेकिन वो अब बिल्कुल ठीक लग रहे हैं।"
इससे पहले मार्क वॉ ने डेविड वॉर्नर के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था "ये एक खराब शॉट है और इस तरह का शॉट आप टेस्ट मैच के पहले 20 मिनट में कतई नहीं खेलना चाहेंगे। आप ऊपर आकर ड्राइव कर रहे हैं और वहां पर उसके लिए जगह नहीं है। वो गेंद बाहर निकल रही थी और आपने उस पर अपना बल्ला अड़ा दिया। अगर उनकी ग्रोइन ठीक थी तो उन्हें गेंद के करीब जाना चाहिए था। डेविड वॉर्नर ने अपना धैर्य गंवा दिया और शायद वो जल्द से जल्द रन बनाना चाहते थे।"
ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल को तीसरे टेस्ट मैच से ड्रॉप करने पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल