3 teams can target Mohammed Siraj in mega auction: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है और इसकी चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है। फैंस के मन में उत्सुकता है कि कौन सा खिलाड़ी रिटेन होगा और कौन रिलीज। वहीं, किस खिलाड़ी के हाथ मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम लगेगी। अगले सीजन से पहले कुछ अहम खिलाड़ियों को टीमों द्वारा रिलीज किया जा सकता है, जिसमें से एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है। सिराज पिछले कई सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है। ऐसे में आरसीबी उनसे नाता तोड़ सकती है।
मोहम्मद सिराज प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाजों में से एक हैं और अगर उनको रिलीज किया जाता है तो कुछ टीम इसका फायदा उठाने को भी देखेंगी। ऐसे में इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो मोहम्मद सिराज को मेगा ऑक्शन में खरीदने के लिए करोड़ों रूपये की बोली लगा सकती हैं।
3. सनराइजर्स हैदराबाद
मोहम्मद सिराज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी हैदराबाद के लिए ही की थी। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद ने एक सीजन बाद ही उन्हें रिलीज कर दिया था लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में खरीदकर उन्हें वापस अपने साथ जोड़ सकती है। हैदराबाद ने अगर अनुभवी भुनेश्वर कुमार को रिलीज किया तो फिर सिराज एक अच्छा विकल्प टीम के लिए बन सकते हैं।
2. पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स भी मोहम्मद सिराज पर दांव लगा सकती है। इस टीम के पास पिछले कुछ सीजन से अर्शदीप सिंह का साथ देने के लिए एक अच्छा भारतीय तेज गेंदबाज नहीं है। ऐसे में सिराज को खरीदकर पंजाब की टीम अपनी गेंदबाजी को मजबूती प्रदान कर सकती है।
1. मुंबई इंडियंस
पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के लिए भी गेंदबाजी एक समस्या रही है। टीम के पास जसप्रीत बुमराह जैसा धाकड़ गेंदबाज मौजूद हैं लेकिन उनका साथ देने वाले की कमी अक्सर नजर आती है। सिराज टीम इंडिया में भी बुमराह का बखूबी साथ देते हैं। ऐसे में एमआई के लिए यह जोड़ गेम चेंजर साबित हो सकती है। इस वजह से मुंबई फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में सिराज पर दांव लगा सकती है।