आईपीएल में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

Last Modified Mar 14, 2019 11:18 IST

क्रिकेट की दुनिया में कहा जाता है कि “कैच जिताते हैं मैच” ये बात बिलकुल सही साबित होती जब किसी एक कैच की वजह से पूरे मैच का रुख ही पलट जाता है। इस खेल में बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी के अलावा फ़ील्डिंग की भी ख़ास अहमियत होती है। अच्छी फ़ील्डिंग के ज़रिए विपक्षी टीम के ज़्यादा रन बनने से रोका जा सकता है। आईपीएल में हमने कई ऐसे शानदार कैच देखें हैं जो अपने आप में अद्भुत हैं। बाउंड्री के पास लिया गया कैच दर्शकों को काफ़ी रोमांचित करता है। एक अच्छा फ़ील्डर होना किसी भी टीम के लिए फ़ायदेमंद साबित होता है। इस लिस्ट में हम सिर्फ़ आउटफ़ील्ड में पकड़े गए कैच को ही शामिल कर रहे हैं। विकेटकीपर द्वारा लिए गए कैच को इस लिस्ट में जगह नहीं दी गई है।


आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे टॉप पर सुरेश रैना हैं। रैना को ‘मिस्टर आईपीएल’ भी कहा जाता है, उन्होंने 176 मैच में कुल 95 कैच पकड़े हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 173 मैच में 79 कैच लपके हैं। रोहित मुंबई के अलावा डेक्कन चार्जर्स टीम का हिस्सा रह चुके हैं। तीसरे नंबर पर ‘मिस्टर 360 डिग्री’ एबी डीविलियर्स हैं, उन्होंने 141 आईपीएल मैच में 78 कैच अपने नाम किए हैं। चौथे और 5वें नंबर पर क्रमश: काइरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो हैं। पोलार्ड ने 74 जबकि ब्रावो ने 69 कैच पकड़े हैं। टॉप टेन में 6 भारतीय खिलाड़ी और 4 विदेशी खिलाड़ियों का नाम शामिल है।


रैंकखिलाड़ीमैच कैच
1सुरेश रैना17695
2रोहित शर्मा17379
3एबी डिविलियर्स14178
4काइरोन पोलार्ड13274
5ड्वेन ब्रावो12269
6विराट कोहली16368
7शिखर धवन14363
8मनीष पांडेय11856
9रविंद्र जडेजा15454
10डेविड वार्नर11452