AUS v IND - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज 

युवराज सिंह 
युवराज सिंह 

टी20 क्रिकेट में अन्य प्रारूपों की तुलना में बल्लेबाजों के द्वारा उतनी बड़ी पारियां नहीं देखने को मिलती जितनी अन्य प्रारूपों में मिलती हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण टी20 में बल्लेबाजों को मिलने वाली मात्र 120 गेंदे हैं। कम गेंदों में बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाते क्योंकि उनके दिमाग में तेजी से रन बनाने की योजना चल रही होती है और जब आप तेजी से रन बनाते हैं तो आपका विकेट गिरने की भी सम्भावना ज्यादा होती है।

टी20 में बल्लेबाजों के द्वारा शतकीय पारियां कम और अर्धशतकीय पारियां ज्यादा देखने को मिलती हैं। कई भारतीय बल्लेबाज जिनके नाम अन्य प्रारूपों में शतक हैं , इस प्रारूप में शतक नहीं बना पाए हैं। भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच टी20 मैचों में भी कोई भी भारतीय बल्लेबाज अभी तक शतक नहीं बना पाया है। हालाँकि बल्लेबाजों ने अर्धशतक जरूर बनाये हैं।

यह भी पढ़े : AUS v IND - 3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं

इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिनके नाम टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं :

#3 रोहित शर्मा (3)

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा इस प्रारूप में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा अगर अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने तेजी से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं और इस बात को उन्होंने कई बार साबित किया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 के 19 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में रोहित के बल्ले से 133 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट 318 रन निकले हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में रोहित के आंकड़े शानदार हैं और यह बल्लेबाज इस टीम के खिलाफ इस प्रारूप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर है।

#2 युवराज सिंह (3)

युवराज सिंह
युवराज सिंह

पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह का नाम भारत के सबसे सफल सीमित ओवरों के खिलाड़ियों में शामिल होता है। युवराज ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से भारत को कई मैच जितवाए हैं। युवराज ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में भी भारत को ट्रॉफी जितवाने में शानदार तरीके से अपनी भूमिका निभाई थी।

युवराज ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टी20 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। युवी के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 283 रन हैं।

#1 विराट कोहली (6)

विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में इस प्रारूप में अपने प्रदर्शन में जबरदस्त निरंतरता दिखाई है। विराट भारत के लिए टी20 में कई अहम पारियां खेल चुके हैं। विराट ने इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की है और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 मैचों में 6 अर्धशतक लगाए हैं।

Quick Links