Nasser Hussain slams Ben Stokes after Manchester test: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स को खूब सुनाया है। नासिर ने मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन के स्टोक्स के व्यवहार को बहुत ख़राब बताते हुए उन्हें खूब लताड़ा। नासिर के मुताबिक़ स्टोक्स की हरकतों ने रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बेहतरीन प्रदर्शन को नीचा दिखाया।दरअसल टेस्ट के आखिरी दिन, जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड की हर उम्मीद तोड़ दी। दिन का खेल खत्म होने में लगभग एक घंटा बचा था, तभी बेन स्टोक्स आए और रवींद्र जडेजा से हाथ मिलाने की ज़िद करने लगे। यानी वो चाहते थे कि यहीं पर टेस्ट को समाप्त कर दिया जाए। उस वक्त जडेजा 90s और सुंदर 80s में खेल रहे थे। दोनों ही शतक के क़रीब थे, ऐसे में भारतीय टीम ने उनकी मांग नहीं मानी।बेन स्टोक्स की हरकत ओछी थीदोनों ने अपनी पारी आगे बढ़ाने का फैसला किया। उनकी नज़र शतक मारने पर थी। इस बात से स्टोक्स खफ़ा हो गए थे। मैदान पर ही उन्होंने गुस्सा करना शुरू कर दिया था। इस चीज़ की खूब आलोचना हुई। और अब नासिर ने भी इसका समर्थन किया है। नासिर का मानना है कि इतनी कड़ी मेहनत के बाद, दो सेट बल्लेबाज़ अगर शतक के लिए जाना चाहते थे तो इसमें कोई बुराई नहीं है। स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर ने कहा,''मुझे कोई समस्या नहीं है। इंग्लैंड को शायद इससे समस्या थी। वो थके हुए थे, थके हुए बॉलर्स, थके हुए पैर। वो छुटकारा चाहते थे। दोनों लड़कों ने वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की थी वो टेस्ट मैच शतक चाहते थे। जरूरी नहीं था कि स्टोक्स ब्रूक से गेंदबाजी कराएं। अंत में ये बहुत बेवकूफ फैसला दिख रहा था। लेकिन हम इन चीजों को बहुत खींच भी देते हैं। उन्होंने बढ़िया खेल दिखाया, ड्रॉ डिजर्व करते थे, वह अंत तक वहां रहना डिजर्व करते थे।''नासिर ने जडेजा और सुंदर की खूब तारीफ़ की। इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 55 ओवर से ज्यादा बैटिंग की और इस बीच 200 से ज्यादा रन की साझेदारी भी कर डाली। वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट में अपना पहला शतक जड़ा जबकि जडेजा का ये पांचवां टेस्ट शतक था।