पैट कमिंस ने की नई शुरुआत, दिखायेंगे IPL 2021 का सफ़र

Rahul
Photo- Pat Cummins Youtube
Photo- Pat Cummins Youtube

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एक नई शुरुआत की है। आईपीएल (IPL 2021) में आने से पहले उन्होंने एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की है, जिसमें वो व्लॉग बनाते हुए नजर आये। पैट कमिंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर पहला वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से भारत आने का अपना सफ़र दिखाया है। पैट कमिंस ने इस यूट्यूब चैनल को बनाने का कारण यह बताया कि वह लोगों को दिखाना चाहते कि एक खिलाड़ी का सफ़र आईपीएल के दौरान कैसा रहता है। उन्होंने अपने व्लॉग को टाइटल भी दिया जो 'हैडिंग टू चेन्नई फॉर आईपीएल 2021 सीजन' रहा।

यह भी पढ़ें - हनुमा विहारी ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ट्विटर छोड़ कर भागा यूजर

पैट कमिंस ने व्लॉग की शुरुआत में परिचय दिया और कहा कि सभी को मेरा हेल्लो, मैंने आज अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत कि है, जिसमें मैं आप को आईपीएल के दौरान अपना सफ़र दिखाऊंगा। इस दौरान मैं आपको बायो बबल का जीवन कैसा रहता है यह भी दिखाऊंगा। पैट कमिंस ने कोरोना के हालतों को भी दर्शाया और फ्रंटलाइन वर्कर्स को धन्यवाद कहते हुए अपने व्लॉग को आगे बढ़ाया। इस व्लॉग में उन्होंने आईपीएल में जाने से पहले अपनी तैयारियों का जायजा सभी को दिखाया, जिसमें वो पैकिंग करते हुए नजर आये। कोलकाता नाइट राइडर्स की किट और जूते उन्होंने खुद से पैक किये और खाना खाकर एयरपोर्ट की तरफ निकल गए।

पैट कमिंस ने एयरपोर्ट तक खुद से गाडी चलाई और एयरपोर्ट पहुँचने पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मिले, जिनसे उन्होंने मुलाकात की। उसके बाद वो भारत की तरफ निकल गए। सिडनी से सबसे पहले वो दुबई गए उसके बाद 15 घंटे बाद, वो दुबई से चेन्नई के लिए उड़े जहाँ उन्होंने उतरते ही लोगों के हालात दिखाए लेकिन पैट कमिंस ने इस व्लॉग को रोकते हुए कहा कि आगे की कहानी अगले एपिसोड में जारी होगी। पैट कमिंस ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लोगों को बताया कि उन्होंने एक यू ट्यूब चैनल की शुरुआत की है, जिसमें वो आईपीएल का सफ़र दिखायेंगे लेकिन हालात बदलने के बाद अब वह कुछ ही वीडियोज दिखा पाएंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पैट कमिंस ने सबसे पहले 50 हजार डॉलर की राशि डोनेट की।

यह भी पढ़ें - 3 खिलाड़ी जो श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं

Quick Links