babar azam congratulates r ashwin on his retirement: भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। उनके संन्यास के बाद विश्व क्रिकेट से हर कोई उन्हें अपने तरीके से शुभकामनाएं दे रहा है। हालांकि, अधिकतर लोगों को ये लग रहा है कि अश्विन ने समय से पहले ही संन्यास ले लिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक खेले गए तीन में से केवल एक ही टेस्ट में अश्विन ने हिस्सा लिया था। ब्रिस्बेन टेस्ट समाप्त होते ही अश्विन ने संन्यास का ऐलान किया था। वह ऑस्ट्रेलिया से लौटकर भारत आ भी चुके हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर ने भी अश्विन को लेकर एक पोस्ट किया है।
बाबर आजम ने रविचंद्रन अश्विन को दी शुभकामनाएं
दक्षिण अफ्रीका में फिलहाल वनडे सीरीज खेल रहे बाबर ने अश्विन को शुभकामना देते हुए इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है। बाबर ने अपनी स्टोरी में लिखा, "शानदार करियर के लिए ढेर सारी बधाईयां रविचंद्रन अश्विन।" बाबर ने अपनी स्टोरी में अश्विन को टैग भी किया है।
बाबर के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा अब तक काफी निराशाजनक रहा है। टी-20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज मेें भी बाबर का बल्ला नहीं चल रहा है। टी-20 सीरीज में बाबर दो मैचों में केवल 31 रन ही बना सके थे। इसमें एक पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे। वनडे सीरीज के भी दो मैचों में उनके बल्ले से केवल 96 रन ही निकले हैं। हालांकि, इसमें उन्होंने 73 रनों की पारी खेलते हुए एक अर्धशतक जरूर लगाया है।
अश्विन ने दिया अदभुत करियर को विराम
टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट स्पिनर्स में से एक रहे अश्विन ने अपने बल्ले का भी लोहा मनवाया। वह टेस्ट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले वाले केवल दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। इसके अलावा अश्विन ने टेस्ट में 3500 से अधिक रन भी बनाए हैं जिसमें छह शतक भी शामिल हैं।
38 साल के अश्विन अभी कुछ साल आराम से खेल सकते थे क्योंकि एशिया की परिस्थितियों में उनके टक्कर का स्पिनर आज भी मिलना मुश्किल है। हालांकि, पिछले कुछ सालों से SENA देशों में अश्विन को अक्सर बेंच पर ही बैठाया जा रहा था।