क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें, 5 जून 2020

क्रिकेट बुलेटिन
क्रिकेट बुलेटिन

युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज, युजवेंद्र चहल को लेकर हुआ था विवाद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। युवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले एक लाइव चैट के दौरान भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसको लेकर ही उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

आरोन फिंच ने ऑल टाइम ऑस्ट्रेलिया-भारत संयुक्त वनडे इलेवन का किया चयन

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने ऑल टाइम ऑस्ट्रेलिया-भारत संयुक्त वनडे इलेवन का चयन किया है। अपनी इस टीम के चयन में उन्होंने कई चौंकाने वाले फैसले किए हैं। सलामी बल्लेबाज के तौर पर आरोन फिंच ने जिस खिलाड़ी का चयन किया है वो भी काफी चौंकाने वाला है।

वसीम अकरम ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना को लेकर दिया बड़ा बयान

वसीम अकरम ने कहा 'आईपीएल और पीएसएल की तुलना करना सही नहीं है। पीएसएल अभी शुरु हुआ है और ये उसका महज 5वां ही सीजन है। ये पहली बार था जब पीएसएल पूरी तरह से पाकिस्तान में खेला गया औऱ हमें पता चला कि ये टूर्नामेंट कितना बड़ा है। आईपीएल काफी बड़ी लीग बन गई है। ये 12 साल से खेली जा रही है और इसमें काफी ज्यादा पैसे होते हैं।'

युवराज सिंह ने जातिसूचक शब्द कहने के लिए माफी मांगी

युवराज सिंह हाल ही में युजवेंद्र चहल के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने के लिए काफी आलोचना का शिकार हो रहे हैं। इस बीच उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है और युवराज सिंह ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी है। दलित एक्टिविस्ट और वकील रजत कलसन ने पुलिस में युवराज सिंह के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने के लिए शिकायत दर्ज कराई।

भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और वरुण आरोन ने शुरू की ट्रेनिंग

भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा और वरुण आरोन ने ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी है। बैंगलोर के कर्नाटक इंस्टिट्यूट ऑफ बेंगलुरु में इन खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग की शुरुआत की है। इसके अलावा कर्नाटक के ही श्रेयस गोपाल और डेविड मथिहास भी इन दोनों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Quick Links