CWC 2023 : पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, PCB ने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो किया शेयर

Neeraj
Photo Courtesy: PCB Instagram Snapshots
Photo Courtesy: PCB Instagram Snapshots

बाबर आज़म (Babar Azam) की टीम पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के लिए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा है। मेन इन ग्रीन ने इस वर्ल्ड कप में काफी खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले दो मैचों में पाकिस्तान ने किसी तरह जीत हासिल करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है।

हालाँकि, न्यूजीलैंड की श्रीलंका (NZ vs SL) के खिलाफ बड़ी जीत के बाद अब पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों से जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच पाकिस्तान के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी खिलाड़ी दमखम दिखाते नजर आये।

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच यह मुकाबला 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। पाक स्क्वाड पिछले कई दिनों से इस मुकाबले की तैयारी में जुटा हुआ है।

गुरुवार को पीसीबी ने टीम के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस वीडियो में शाहीन शाह अफरीदी और हारिस राउफ बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज फखर जमान को गेंदबाजी करते दिखे। इस दौरान बाबर खिलाड़ियों को गौर से अभ्यास करते हुए देखते नजर आये। इसके बाद शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने भी नेट्स में जमकर गेंदबाजी की। कप्तान ने भी नेट्स में कुछ समय के लिए बल्लेबाजी की और सभी खिलाड़ी काफी जोश में नजर आये।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी कम है। इसी वजह से पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ हार हाल में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। वहीं, अगर इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो पाकिस्तान वैसे ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। यही वजह है कि बाबर आज़म की टीम के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now