डेविड वॉर्नर ने पूछा किसने अच्छा डांस किया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक

वॉर्नर की पत्नी कैंडी वॉर्नर ने कमेन्ट करते हुए कहा कि मैंने आपसे अच्छा डांस किया है
वॉर्नर की पत्नी कैंडी वॉर्नर ने कमेन्ट करते हुए कहा कि मैंने आपसे अच्छा डांस किया है

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक बार फिर इन्स्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक डांस वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उनके बच्चों ने आखिरी पल में जबरदस्त सरप्राइज दिया। डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर भारतीय फैन्स के बीच काफी पोपुलर हैं। वह कभी कमेन्ट के जरिये दर्शकों से बातचीत करते हुए नजर आते हैं, तो कभी भारतीय गानों पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं। इस बार उन्होंने अपनी बीवी के साथ फिर से ठुमके लगाये हैं और दर्शकों से पूछा की किसने बेहतरीन डांस किया?

यह भी पढ़ें - एमएस धोनी के नए फोटो पर उनकी पत्नी साक्षी ने कहा - फोटो क्रेडिट प्लीज...

डेविड वॉर्नर ने यह जबरदस्त डांस वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि किसने अच्छा किया? और आने वाले दिनों में हम और भी डांस वीडियो अपलोड करने वाले हैं, जिसके लिए मैं आपकी रिक्वेस्ट ले रहा हूँ। डेविड वॉर्नर ने दर्शकों से कहा कि आप मुझे किसी भी प्रकार के आईडिया भेजिए, जिससे वह और भी डांस वीडियो बना सकें। वॉर्नर के इस अहम सवाल का जवाब उन्हीं की पत्नी कैंडी वॉर्नर (Candy Warner) ने कमेन्ट करते हुए दिया और कहा कि मैंने आपसे अच्छा डांस किया है, जिसपर डेविड वॉर्नर ने भी अपना प्यार जताया है।

यह भी पढ़ें - 'टीम इंडिया के फैन्स में खेल भावना की कमी है', पूर्व विश्व कप विजेता का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) में डेविड वॉर्नर के साथी सलामी बल्लेबाज रहे उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने भी इस वीडियो पर कमेन्ट कर अपनी राय रखी और वॉर्नर का मजाक उड़ाया। उस्मान ख्वाजा ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि आप गाने की धुन पर नहीं नाच रहे थे, जिसपर डेविड वॉर्नर ने रिप्लाई देते हुए कहा कि कम ओन ब्रदर, क्या आपको सच में मुझे अच्छा फीडबैक देने की जरूरत भी थी। मैं अभी इसके लिए और भी ज्यादा मेहनत करने जा रहा हूँ। डेविड वॉर्नर ने भारतीय फैन्स के किये गए कमेंट्स पर भी रिप्लाई दिया और उनके प्रति भी अपना प्यार जाहिर किया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now